शिवपुराण से मशहूर हुए मध्य प्रदेश सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्होंने पंडाल में बैठे भक्तों के बीच आकर उनसे माफी मांगी।
दरअसल, इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा नीमच चिले के मानासा नगर में चल रही है। लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद अब कथा को निरस्त कर दिया है। अब मनासा में शिवमहापुराण अगली साल होगा।
पंडित प्रदीप मिश्रा तबीयत बिगड़ने के दौरान स्वयं कथा पांडाल में पहुंचे और भक्तों से क्षमा याचना मांगने लगे। उन्होंने कहा-मेरा स्वास्थ्य खराब होने के कारण कथा निरस्त कर रहा हूं।
प्रदीप मिश्रा ने भक्तों से कहा- अगले साल मनासा में फिर से कथा होगी और उस कथा का समूचा खर्च विठलेश सेवा समिति उठाएगी और यजमान यहीं रहेंगे। हम आप जल्द मिलेंगे।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्तों से कहा-उनके मस्तिष्क में सूजन आ रही है, जिसके चलते वह अपने प्यारे भक्तों को कथा नहीं सुना पाएंगे। इसलिए क्षमा चाहता हूं।
पंडित प्रदीप मिश्रा भगवान शिव की कथा सुनाते हैं। जिसे सुनने लाखों लोग पहुंचते हैं। उससे कहीं ज्यादा लोग टीवी चैनल पर उनकी कथा सुनते हैं। करोड़ों की संख्या में उनके भक्त हैं।