प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी! बीच कथा से निकले, पूरे साल नहीं होगी कथा
Madhya Pradesh Apr 01 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पंडित प्रदीप मिश्रा की बिगड़ी तबीयत
शिवपुराण से मशहूर हुए मध्य प्रदेश सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्होंने पंडाल में बैठे भक्तों के बीच आकर उनसे माफी मांगी।
Image credits: social media
Hindi
मनासा के भक्तों से मांगी माफी
दरअसल, इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा नीमच चिले के मानासा नगर में चल रही है। लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद अब कथा को निरस्त कर दिया है। अब मनासा में शिवमहापुराण अगली साल होगा।
Image credits: social media
Hindi
प्रदीप मिश्रा ने कथा कि निरस्त
पंडित प्रदीप मिश्रा तबीयत बिगड़ने के दौरान स्वयं कथा पांडाल में पहुंचे और भक्तों से क्षमा याचना मांगने लगे। उन्होंने कहा-मेरा स्वास्थ्य खराब होने के कारण कथा निरस्त कर रहा हूं।
Image credits: social media
Hindi
यहां अब एक साल बाद प्रदीप मिश्रा की कथा
प्रदीप मिश्रा ने भक्तों से कहा- अगले साल मनासा में फिर से कथा होगी और उस कथा का समूचा खर्च विठलेश सेवा समिति उठाएगी और यजमान यहीं रहेंगे। हम आप जल्द मिलेंगे।
Image credits: social media
Hindi
पंडित प्रदीप मिश्रा के मस्तिष्क में सूजन
पंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्तों से कहा-उनके मस्तिष्क में सूजन आ रही है, जिसके चलते वह अपने प्यारे भक्तों को कथा नहीं सुना पाएंगे। इसलिए क्षमा चाहता हूं।
Image credits: social media
Hindi
लाखों लोग प्रदीप मिश्रा की कथा सुनते
पंडित प्रदीप मिश्रा भगवान शिव की कथा सुनाते हैं। जिसे सुनने लाखों लोग पहुंचते हैं। उससे कहीं ज्यादा लोग टीवी चैनल पर उनकी कथा सुनते हैं। करोड़ों की संख्या में उनके भक्त हैं।