Madhya Pradesh

महाकाल मंदिर में इस वजह से लगी आग, हादसे के वक्त मौजूद था CM के बेटे

Image credits: social media

महाकाल मंदिर के कई पुजारी झुलसे

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होली के दिन बड़ा हादसा हो गया। महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई। जिसमें पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए।

Image credits: social media

गुलाल उड़ेलती ही लगी आग

दरअसल, होली की सुबह 5 बजे गर्भगृह में बाबा महाकाल की भस्म आरती चल रही थी, तब पुजारी ने भोलेनाथ पर गुलाल उड़ेली तो आग लग गई और पूरे गर्भगृह में फेल गई।

Image credits: social media

इस वजह से महाकाल मंदिर में लगी आग

बता दें कि जिस वक्त पुजारी ने गुलाल डाला उसी दौरान उस पर गुलाल दीपक पर गिर गया और आग लग गई। बताया जाता है कि गुलाल में कोई केमिकल ऐसा था, जिससे आग तेज हो गई।

Image credits: social media

देखते ही देखते आग हुई विकराल

देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि भस्मारती के मुख्य पुजारी संजय गुरु, विकास पुजारी, मनोज पुजारी, अंश पुरोहित, सेवक महेश शर्मा और चिंतामन गेहलोत सहित अन्य को चपेट में ले लिया।

Image credits: social media

महाकाल मंदिर में था सीएम का बेटा

बता दें कि जिस वक्त महाकाल के गर्भगृह में आग लगी उस दौरान सीएम मोहन यादव के बेटे और बेटी भी मंदिर में मौजूद थे। दोनों भस्मारती करने पहुंचे। हालांकि वह पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।

Image credits: social media

सीएम मोहन यादव इंदौर जाएंगे

आग में झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो कुछ को इंदौर रेफर किया है। बताया जाता है कि घायलों को देखने सीएम मोहन यादव इंदौर जाएंगे।

Image credits: google