बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होली के दिन बड़ा हादसा हो गया। महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई। जिसमें पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए।
दरअसल, होली की सुबह 5 बजे गर्भगृह में बाबा महाकाल की भस्म आरती चल रही थी, तब पुजारी ने भोलेनाथ पर गुलाल उड़ेली तो आग लग गई और पूरे गर्भगृह में फेल गई।
बता दें कि जिस वक्त पुजारी ने गुलाल डाला उसी दौरान उस पर गुलाल दीपक पर गिर गया और आग लग गई। बताया जाता है कि गुलाल में कोई केमिकल ऐसा था, जिससे आग तेज हो गई।
देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि भस्मारती के मुख्य पुजारी संजय गुरु, विकास पुजारी, मनोज पुजारी, अंश पुरोहित, सेवक महेश शर्मा और चिंतामन गेहलोत सहित अन्य को चपेट में ले लिया।
बता दें कि जिस वक्त महाकाल के गर्भगृह में आग लगी उस दौरान सीएम मोहन यादव के बेटे और बेटी भी मंदिर में मौजूद थे। दोनों भस्मारती करने पहुंचे। हालांकि वह पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।
आग में झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो कुछ को इंदौर रेफर किया है। बताया जाता है कि घायलों को देखने सीएम मोहन यादव इंदौर जाएंगे।