Madhya Pradesh

महादेव के मंदिर में चारों तरफ बिखरे नोट, जहां देखें वहां पैसा ही पैसा

Image credits: social media

एमपी में है ये मंदिर

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित बड़नगर में बुद्धेश्वर महादेव का मंदिर है। जहां वर्तमान में महाशिवरात्रि मेले का आयोजन चल रहा है।

Image credits: social media

महादेव के मंदिर में पैसा

महादेव के इस मंदिर को 51 लाख रुपए से सजाया गया है। यही कारण है कि यहां जहां देखों वहां पैसा ही पैसा नजर आ रहा है।

Image credits: social media

23 मार्च तक करें दर्शन

जिन भक्तों को महादेव के इस अलौकिक श्रंगार के दर्शन करने हैं। वे 23 मार्च तक मंदिर पहुंच सकते हैं। तब तक यही श्रंगार रहेगा।

Image credits: social media

नोटों की गड्डियों से सजा दरबार

बाबा महादेव का दरबार 20 से लेकर 500 तक के नए नोटों से सजाया गया है। कहीं कहीं तो नोटों की ग​ड्डियां ही रखी गई है। सिक्कों का उपयोग भी श्रंगार में किया है।

Image credits: social media

7 लाख से शुरू हुआ था श्रंगार

महादेव का श्रंगार पिछले 3 साल से लगातार किया जा रहा है। पहले साल 7 लाख, दूसरे साल 21 लाख और इस बार करीब 51 लाख रुपए से श्रंगार किया गया है।

Image credits: social media