Hindi

पैसों के लिए MP में 3 दुल्हनों ने की दोबारा शादी, वही थे तीनों के पति

Hindi

3 दुल्हनों ने की दोबारा शादी

मध्यप्रदेश के ​ग्वालियर जिले में स्थित भितरवार में 3 दुल्हनों ने दोबारा शादी कर ली। हालांकि दोबारा शादी में भी उनके पति वही थे, जिनसे पहले शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

51 हजार का लालच

दरअसल इन दुल्हनों ने महज 51 हजार रुपए के लालच में दोबारा शादी की थी। इस मामले में कलेक्टर रुचिका चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित समारोह में 3 जोड़ों ने दोबारा शादी की। हालांकि ये अफसरों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

ये है पहला जोड़ा

प्रियंका लोकेंद्र जाटव निवासी पचोरा ​की शादी 20 फरवरी 2023 को हो चुकी थी। इसके बाद फिर सम्मेलन में शादी की।

Image credits: social media
Hindi

ये है दूसरा जोड़ा

संगीता कुशवाह छोटू कुशवाहा निवासी साखनी की शादी 4 दिसंबर 2023 को हो चुकी थी। उन्होंने फिर सम्मेलन में शादी की।

Image credits: social media
Hindi

ये है तीसरा जोड़ा

मंजेश गोली पुत्री विनोद गोली निवासी इटमा और आशीष चौहान की शादी 3 मार्च 2023 को हो चुकी थी। उन्होंने फिर से शादी की।

Image credits: social media
Hindi

भाग गया एक जोड़ा

पैसों के चक्कर में एक और जोड़ा दोबारा शादी करने आया था। लेकिन वह डर के मारे भाग गया।

Image credits: social media

एक पेड़ से लखपति बन गया यह शख्स, एक फल 1 हजार में बिकता

देवर ने भाभी को दिया शादी का ऐसा तोहफा, दनादन पहुंच गई पुलिस

इस सांसद के पास 600 करोड़ की संपत्ति, पत्नी खेत में फसल काटती आईं नजर

बंटी साहू को क्यों मिला छिंदवाड़ा से टिकट, BJP की है तगड़ी प्लानिंग?