लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर रही है। इसी बीच चर्चा एमपी की छिंदवाड़ा सीट की हो रही है, जहां सांसद नकुलनाथ के सामने बीजेपी के बंटी साहू हैं।
जब कभी देश के सबसे अमीर सांसदों की चर्चा होती है तो नकुलनाथ का नाम सबसे पहले है। जो कि भारत के सबसे ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं।
नकुलनाथ एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे हैं, जो कि मूल रूप से एक कामयाब बिजनेसमैन हैं। नकुलनाथ पहली बार छिंदवाड़ा से सांसद बने हैं।
नकुलनाथ ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दिए चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 660 करोड़ बताई थी, जो कि सांसदों में सबसे ज्यादा थी।
कांग्रेस ने इस बार फिर छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट से नकुलनाथ को टिकट दिया है। अब देखना होगा कि बीजपी के बंटी शाहू उनको टक्कर दे पाते हैं या नहीं।
हाल ही में नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ भी चर्चा में थीं, जब वो छिंदवाड़ा जिले के गांव में मजूदरों के साथ गेंहू की फसल काटती नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियो वायरल हैं।
बता दें कि प्रियानाथ बुधवार को किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं थीं, तभी उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और खेत में जहां पहुंची, जहां महिलाएं फसल काट रही थीं।