Madhya Pradesh

MP : ग्वालियर में निकला गड़ा धन, सोने-चांदी के सिक्कों के लिए मची लूट

Image credits: social media

गड़ा धन मिलने से मची लूट

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक पुराने मकान को तोड़ने के दौरान गड़ा धन मिलने से हड़कंप मच गया। सोने चांदी के सिक्कों के लिए लूट मच गई।

Image credits: social media

नींव खुदाई में मिला खजाना

इंदरगंज क्षेत्र में स्थित खल्लासीपुरा मोहल्ले में एक पुराने मकान को तोड़कर खाली प्लॉट पर मकान बनाने के लिए नींव खोदने का काम चल रहा था। तभी वहां सोने चांदी के सिक्के निकले।

Image credits: social media

मजदूरों में हुई मारपीट

खुदाई के दौरान जैसे ही जमीन में गड़े चांदीके सिक्के नजर आए तो उन्हें लेने के लिए मजदूरों यहां तक की पड़ो​सी भी लेने के लिए टूट पड़े, उनमें मारपीट तक हो गई।

Image credits: social media

ब्रिटिश काल के सिक्के

पुलिस ने बताया कि ये सिक्के ब्रिटिश काल 1862 के हैं। जिन पर विक्टोरिया का निशान भी बना है। इस मामले में पुरातत्व विभाग की टीम जांच कर रही है।

Image credits: social media

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस इस मामले में मजदूरों सहित पड़ोसी और मकान मा​लिक को थाने ले गई है। जिनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल कितने और कौन कौन से सिक्के मिले इसका खुलासा नहीं किया है।

Image credits: social media