MP : ग्वालियर में निकला गड़ा धन, सोने-चांदी के सिक्कों के लिए मची लूट
Madhya Pradesh Mar 06 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
गड़ा धन मिलने से मची लूट
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक पुराने मकान को तोड़ने के दौरान गड़ा धन मिलने से हड़कंप मच गया। सोने चांदी के सिक्कों के लिए लूट मच गई।
Image credits: social media
Hindi
नींव खुदाई में मिला खजाना
इंदरगंज क्षेत्र में स्थित खल्लासीपुरा मोहल्ले में एक पुराने मकान को तोड़कर खाली प्लॉट पर मकान बनाने के लिए नींव खोदने का काम चल रहा था। तभी वहां सोने चांदी के सिक्के निकले।
Image credits: social media
Hindi
मजदूरों में हुई मारपीट
खुदाई के दौरान जैसे ही जमीन में गड़े चांदीके सिक्के नजर आए तो उन्हें लेने के लिए मजदूरों यहां तक की पड़ोसी भी लेने के लिए टूट पड़े, उनमें मारपीट तक हो गई।
Image credits: social media
Hindi
ब्रिटिश काल के सिक्के
पुलिस ने बताया कि ये सिक्के ब्रिटिश काल 1862 के हैं। जिन पर विक्टोरिया का निशान भी बना है। इस मामले में पुरातत्व विभाग की टीम जांच कर रही है।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस इस मामले में मजदूरों सहित पड़ोसी और मकान मालिक को थाने ले गई है। जिनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल कितने और कौन कौन से सिक्के मिले इसका खुलासा नहीं किया है।