श्रवण कुमार से ज्यादा महान ये बेटा, अपनी चमड़ी से बनवाई मां की चप्पल
Madhya Pradesh Mar 21 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
हिस्ट्रीशीटर को मां से प्यार
मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर निवासी एक हिस्ट्रीशीटर रौनक गुर्जर ने वह कर दिखाया जो अच्छे अच्छे के बस की बात नहीं है। एक समय उसके नाम से लोग कांपते थे।
Image credits: social media
Hindi
फायरिंग और रंगदारी
5 साल पहले रौनक ने एक से 50 हजार और एक से 5 लाख की रंगदारी भी मांगी थी। मोंटी गुर्जर को गोली मारने के बाद वह फरार था। उसने फायरिंग भी की थी।
Image credits: social media
Hindi
रामायण पाठ से आया बदलाव
रौनक गुर्जर अब नियमित रामायण पाठ करता है। इसी से उसके जीवन में बदलाव आया है। अब वह धार्मिक प्रवृत्ति का हो गया है।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे मिली प्रेरणा
रौनक ने बताया कि भगवान राम ने कहा कि अपनी मां के लिए चमड़े से खडाउं भी बनाव दें तो कम है। इसी बात से प्रेरित होकर अपने चमड़े से मां के लिए चरण पादुका बनवाई है।
Image credits: social media
Hindi
अस्पताल में निकलवाई चमड़ी
रौनक ने खुद अपनी जांच की चमड़ी एक अस्पताल में जाकर निकलवाई, इस बारे में घर पर भी कुछ नहीं बताया और मोची से चप्पल बनवाकर मां को पहनाई।
Image credits: social media
Hindi
भागवत कथा के दौरान पहनाई चप्पल
हिस्ट्रीशीटर रौनक ने 14 से 21 मार्च तक अपने घर के समीप श्रीमद्भागवत कथा करवाई, तभी अपनी मां को चप्पल भी पहनाई।
Image credits: social media
Hindi
आंखों से बहने लगे आंसू
कथा के दौरान व्यासपीठ पर बैठे महाराज द्वारा जब ये बात बताई गई तो वहां मौजूद सभी की आंखों से आंसू बहने लगे। रौनक की मां भी अपने आंसू नहीं रोक पाई।