कौन है मीरा यादव, जिन्हें सपा ने BJP के VD शर्मा के खिलाफ किया था खड़ा
Madhya Pradesh Apr 06 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
खजुराहो से मीरा यादव
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया था। पहले खजुराहो से मनोज यादव को चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन बाद में पूर्व विधायक मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया था।
Image credits: social media
Hindi
वीडी शर्मा के सामने मीरा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक मीरा यादव को खड़ा किया था।
Image credits: social media
Hindi
मनोज यादव को बनाया अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव को मध्यप्रदेश इकाई का अध्यक्ष बना दिया है। मनोज यादव का इससे पहले भी बिजावर से देकर बाद में टिकट काट दिया था।
Image credits: social media
Hindi
2008 में थीं विधायक
मीरा यादव 2008 में निवाड़ी से विधायक थी। मीराके पति दीपनारायण यादव झांसी की गरौठा विधानसभा से 2007 से 2017 तक दो बार विधायक रहे हैं। मीरा यादव निवाड़ी से लगातार प्रत्याशी रही है।
Image credits: social media
Hindi
कांग्रेस ने दी सपा को सीट
खजुराहो लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने सपा को दी है। चूंकि मीरा दीपक यादव राजनीति में दबदबा रखने वाले परिवार से हैं। इस कारण यहां मीरा को मैदान में उतारा है।
Image credits: social media
Hindi
बसपा से कमलेश पटेल
बहुजन समाज पार्टी ने भी खजुराहो सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस सीट से बसपा ने कमलेश पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है।
Image credits: social media
Hindi
नामांकन फार्म हुआ रिजेक्ट
अब मीरा यादव का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच के बाद नामांकन फॉर्म खारिज किया है। नामांकन रद्द होने के खिलाफ मीरा यादव हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं।