Hindi

भोपाल-इंदौर में मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, सड़कों पर चलने लगी नाव

Hindi

इंदौर में 61 साल का रिकॉर्ड टूटा

पिछले 24 घंटे में बैतूल सबसे ज्यादा 17.51 इंच पानी गिरा है। वहीं इंदौर में 61 साल और भोपाल में 11 साल का रिकॉर्ड टूटा है। सितंबर में 24 घंटे में इतना पानी गिरा है।

Image credits: social media
Hindi

भोपाल-इंदौर में आफत मचा रही बारिश

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं भोपाल-इंदौर में तो बारिश ने आफत मचा रखी है। इतना पानी बरस रहा है कि लोगों का जन-जीवन मुश्किल में पड़ गया है।

Image credits: social media
Hindi

एमपी में सड़कों पर चल रही नाव

पिछले 48 घंटे से इतना तेज पानी बरसा है कि नदी-नाले सारे एक बार फिर उफान पर आ गए हैं। कई जगह तो यह आलम हो चुका है कि सड़कों पर नाव चलानी पड़ रही है।

Image credits: social media
Hindi

कई शहर और गांव का संपर्क टूटा

कई शहर और गांव का संपर्क टूट गया है। धार और खरगोन के रिहायशी इलाकों में पानी भर चुका है। कच्ची बस्तियां टूट गईं और लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

बारिश से पूरा मध्य प्रदेश तरबतर

इस बारिश से पूरा प्रदेश तरबतर हो चुका है। राज्य के सभी डैम के गेट खोल दिए गए हैं। वहीं नदी-नालों में तीन लोग और कई वाहन पानी मे्ं बह गए।

Image credits: social media
Hindi

मालवा इलाके में तो हाई अलर्ट

मौसम विभाग ने 18 सिंतबर तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर रखा है। खासकर मालवा इलाके में तो हाई अलर्ट है, सबसे ज्यादा बुरी हालत इंदौर शहर की है।

Image credits: social media
Hindi

एनडीआरएफ और पुलिस ने संभाला मोर्चा

इंदौर में शुक्रवार शाम को हालत इतने बिगड़ गए कि कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए। निचले जगहों से लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और पुलिस नाव का सहारा लेना पड़ा।

Image credits: social media
Hindi

गाड़ी समेत पानी में बहा पूर्व मंत्री का बेटा

वहीं इंदौर के पार स्थित कालाकुंड में पिकनिक मनाने तीन युवक नदी पार करते वक्त पानी में कार समेत बह गए। पूछताछ में पता चला है कि एक युवक पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा है।

Image Credits: social media