पिछले 24 घंटे में बैतूल सबसे ज्यादा 17.51 इंच पानी गिरा है। वहीं इंदौर में 61 साल और भोपाल में 11 साल का रिकॉर्ड टूटा है। सितंबर में 24 घंटे में इतना पानी गिरा है।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं भोपाल-इंदौर में तो बारिश ने आफत मचा रखी है। इतना पानी बरस रहा है कि लोगों का जन-जीवन मुश्किल में पड़ गया है।
पिछले 48 घंटे से इतना तेज पानी बरसा है कि नदी-नाले सारे एक बार फिर उफान पर आ गए हैं। कई जगह तो यह आलम हो चुका है कि सड़कों पर नाव चलानी पड़ रही है।
कई शहर और गांव का संपर्क टूट गया है। धार और खरगोन के रिहायशी इलाकों में पानी भर चुका है। कच्ची बस्तियां टूट गईं और लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
इस बारिश से पूरा प्रदेश तरबतर हो चुका है। राज्य के सभी डैम के गेट खोल दिए गए हैं। वहीं नदी-नालों में तीन लोग और कई वाहन पानी मे्ं बह गए।
मौसम विभाग ने 18 सिंतबर तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर रखा है। खासकर मालवा इलाके में तो हाई अलर्ट है, सबसे ज्यादा बुरी हालत इंदौर शहर की है।
इंदौर में शुक्रवार शाम को हालत इतने बिगड़ गए कि कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए। निचले जगहों से लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और पुलिस नाव का सहारा लेना पड़ा।
वहीं इंदौर के पार स्थित कालाकुंड में पिकनिक मनाने तीन युवक नदी पार करते वक्त पानी में कार समेत बह गए। पूछताछ में पता चला है कि एक युवक पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा है।