Madhya Pradesh

कौन है महाकाल की शरण में पहुंचा WWE रेसलर,रुद्राक्ष पहन रिंग में उतरता

Image credits: social media

बाबा महाकाल की शरण में दिग्गज

बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए इन दिनों सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लग रहा है। अक्षय कुमार लेकर क्रिकेटर तक पहुंच रहे हैं। अब बाबा की शरण में एक WWE का रेसलर पहुंचा है।

Image credits: social media

बाबा महाकाल की नगरी में WWE रेसलर सौरव गुर्जर

फिल्म अभिनेता और WWE रेसलर सौरव गुर्जर गुरूवार को उज्जैन पहुंचे। वह सुबह करीब पांच बजे महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती मे हुए शामिल हुए।

Image credits: social media

उज्जैन में धोती और सोले में नजर आए रेसलर

सौरव बाबा महाकाल की भक्ती में इस कदर डूब गए कि वह धोती और सोले में नजर आए। उन्होंने नदी हॉल में बैठकर 1 घंटे तक महाकाल का ध्यान किया। साथ अभिषेक भी किया।

Image credits: social media

ब्रह्मास्त्र में वे विलेन के रोल में थे

सौरव महाभारत में भीम का रोल निभा चुके हैं। हाल में वह रणबीर कपूर - आलिया भट्‌ट स्टारर मूवी ब्रह्मास्त्र में वे विलेन के रोल में दिखे थे।

Image credits: social media

मस्तक पर त्रिपुंड लगाकर इंटरनेशनल रिंग में उतरते

सौरभ ने कहा कि वह जब कभी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल रिंग में उतरते हैं तो रुद्राक्ष पहनकर और मस्तक पर त्रिपुंड लगाकर उतरता हूं, ताकि दुनिया हमारे सनातन धर्म को जाने।

Image credits: social media

महाभारत में भीम की भूमिका निभा चुके हैं

' सौरव गुर्जर टीवी सीरियल महाभारत में भीम की भूमिका निभा चुके हैं। वह कई सीरियर में भी अभिनय कर चुके हैं।

Image credits: social media