Hindi

कौन हैं महारानी जीतेश्वरी देवी जो हुईं अरेस्ट, अरबों की हैं मालकिन!

Hindi

जन्माष्टमी पर गिरफ्तार हुईं महारानी

मध्य प्रदेश के पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पुलिस ने कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव रात 12 बजे पकड़ा था।

Image credits: social media
Hindi

इस वजह से महारानी हुईं गिरफ्तार

महारानी जितेश्वरी देवी पर आरोप है कि उन्होंने जन्माष्टमी पर भगवान जुगल किशोर मंदिर में पूजन के दौरान हंगामा किया और शासकीय कार्य में बाधा डाली। साथ ही पुलिस से भी झूमाझटकी की।

Image credits: social media
Hindi

300 वर्ष से चली आ रही है यह परंपरा

पन्ना के मंदिर में जन्माष्टमी मथुरा वृंदावन की तरह मनाया जाता है। यह परंपरा करीब 300 वर्ष से चली आ रही है। पूजन पन्ना राजघराने के महाराजा करते हैं। लेकिन इस दौरा विवाद हो गया।

Image credits: social media
Hindi

पन्ना राजघराने के बहू हैं जीतेश्वरी देवी

महारानी जीतेश्वरी देवी पन्ना राजघराने के 19वें वारिस महाराजा राघवेंद्र सिंह जू देव की पत्नी हैं। महाराजा राघवेंद्र सिंह जू देव का इसी वर्ष जनवरी में निधन हो गया था।

Image credits: social media
Hindi

रबों की संपत्ति को लेकर विवाद

पन्‍ना राजघराने की अरबों की संपत्ति को लेकर राजमाता दिलहर कुमारी और उनकी बहू महारानी जितेश्‍वरी कुमारी के बीच 20 साल से विवाद चल रहा है।

Image credits: social media

100 करोड़ के गहने से राधा-कृष्ण का श्रृंगार, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

कौन हैं आदित्य L1 का हार्ट बनाने वाली प्रिया शर्मा, कहते हैं MP की बहू

MP के खरगोन में 3 पुलिसवालों की मौत, 2 इंस्पेक्टर तो सगे भाई थे

MP का गजब चोर:पुलिस को देख हाथ-पैर फूले, तो कूलर में घुसकर रोने लगा