Hindi

बिना ड्राइवर-बिना सिंग्नल के चलेगी Bhopal Metro,लंदन-सिंगापुर जैसे कोच

Hindi

भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो

भोपाल के लोगों के लिए खुशखबरी है। आज से उनको ना तो ट्रैफिक का सामना करना पड़ेगा और ना ही ज्यादा पैसा खर्च...क्योंकि उनके शहर में मेट्रो जो दौड़ने वाली है। 

Image credits: x.com/OfficialMPMetro
Hindi

भोपाल मेट्रो बिना ड्राइबर के चलेगी

सबसे बड़ी बात है कि भोपाल मेट्रो बिना सिग्नल और बिना ड्राइबर के चलेगी। क्योंकि यह कम्युनिकेशन बेस्ट ट्रेन कंट्रोल से चलेगी। यानि यह डिजिटली तकनीक सेंसर और वायरलेस डेटा से चलेंगी।

Image credits: x.com/OfficialMPMetro
Hindi

लंदन और सिंगापुर जैसे हैं कोच

भोपाल मेट्रो के कोच अल्सटॉम की मोविया सीरीज के कोच हैं, जो अभी तक लंदन और सिंगापुर में ही चलते हैं। ऐसे कोच अभी दिल्ली और लखनऊ जैसे सिटी में नहीं है।

Image credits: x.com/OfficialMPMetro
Hindi

'मेक इन इंडिया' है भोपाल मेट्रो

भोपाल मेट्रो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके सारे कोच 'मेक इन इंडिया' हैं। सारे कोच गुजरात में बनाए गए हैं। जिनका वेंटिलेशन विश्वस्थरीय है।

Image credits: x.com/OfficialMPMetro
Hindi

भोपाल मेट्रो शोर नहीं करेगी

भोपाल मेट्रो इस तकनीक से बनाई गई है कि उसके चलने से ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा। यानि शोर कम होगा। इसके लिए रबर बेस पैड साउंड बैरियर लगाए गए हैं। साथ ही 30 प्रतिशत उर्जा बचाएगी।

Image credits: x.com/OfficialMPMetro

भारत का पहला रेड हाइवे: इंसानों और वन्यजीवों के लिए है सुरक्षा कवच

ब्यूटी के साथ खूब पढ़ी-लिखी हैं CM मोहन यादव की बहू, 1 सच बड़ा दिलचस्प

कौन है ये महिला बॉडी बिल्डर, ऐसा इतिहास रचने वाली भारत की पहली खिलाड़ी

CM मोहन यादव का पहली बार सामने आया ऐसा लुक, देखिए साथ में कौन था