Hindi

रोहणी कलम ने किससे फोन पर बात की और किया सुसाइड, बहन ने बताई इसकी वजह

Hindi

नहीं रहीं इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहिणी कलम

भारतीय जु जित्सू परिवार की इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहिणी कलम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने रविवार को अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Image credits: Rohini Kalam @facebook
Hindi

जु जित्सू संघ की बोर्ड मेंबर थीं रोहिणी

रोहिणी कलाम मध्यप्रदेश जु जित्सू संघ की कार्यकारी सचिव एवं भारतीय जु जित्सू संघ की बोर्ड मेंबर थीं। पुलिस जांच में पता चला है कि वह कुछ समय से काम को लेकर मानसिक तनाव में थीं।

Image credits: Rohini Kalam @facebook
Hindi

19वें एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व

रोहिणीने अबू धाबी में आयोजित 8वें एशियन जिउ-जित्सु चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। हांगझोऊ में 19वें एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

Image credits: Rohini Kalam @facebook
Hindi

रोहणी ने कई मेडल जीते

रोहणी ने कई मेडल जीते हैं। 2022 में बैंकॉक में ओपन ग्रैंड प्रिक्स में कांस्य पदक, 2024 में युगल क्लासिक स्पर्धा में कांस्य पदक, सऊदी अरब में हुए कॉम्बैट गेम्स में क्वालीफाई किया।

Image credits: Rohini Kalam @facebook
Hindi

सुसाइड के वक्त घर पर कौन था

रोहणी ने उस वक्त सुसाइड किया जब घर में छोटी बहन थी। मां अन्य बेटी के साथ देव दर्शन के लिए गईं थीं, जबकि पिता भी किसी काम से घर से बाहर थे। पूरा परिवार बेटी की तस्वीर देख रो रहा है।

Image credits: Asianet News
Hindi

बहन रोशनी ने बताई असली वजह

बहन रोशनी ने बताया दीदी ने फोन पर किसी से बात की और दुखी होकर अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। वह काम को लेकर परेशान थीं। इसी कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।

Image credits: Asianet News
Hindi

रोहिणी ने 2007 में की थी खेल की शुरुआत

बता दें कि रोहिणी अपने चार बहनों में सबसे बड़ी थीं। रोहिणी ने 2007 में खेल की शुरुआत की थी। 2015 से वह जु-जत्सु में प्रोफेशनल तरीके से भाग लेने लगी थीं। 

Image credits: Rohini Kalam @ facebook.

CM के रूप में मिला भाई,, लाड़ली बहनें भावुक..भोपाल में भव्य भाईदूज

भाईदूज पर CM मोहन यादव का बड़ा तोहफा, खुशी से झूम उठीं लाड़ली बहनें

लाड़ली बहनों को मिलेंगी 2-2 गायें! अब आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

SDOP मैडम हो गईं गिरफ्तार, लेडी अफसर ने करा दी MP पुलिस की थू-थू