SDOP मैडम हो गईं गिरफ्तार, लेडी अफसर ने करा दी MP पुलिस की थू-थू
Madhya Pradesh Oct 14 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:x.com
Hindi
SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार
मध्य प्रदेश पुलिस की SDOP पूजा पांडे कुछ दिनों से चर्चा में हैं।सिवनी जिले में 3 करोड़ रुपए के हवाला कांड में पुलिस ने एसडीओपी मैडम समेत 6 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Image credits: x.com
Hindi
3 करोड़ जब्त किए और डेढ़ दिखाए
SDOP पूजा पांडे पर आरोप है कि चेकिंग के दौरान नागपुर के शख्स 3 करोड़ रुपए कैश पकड़े थे। लेकिन रिपोर्ट में जब्ती सिर्फ एक करोड़ 45 लाख रुपए ही बताए। आधे से ज्यादा पैसे छिपा लिए थे।
Image credits: Asianet News
Hindi
एसडीओपी मैडम लीड कर रहीं थी केस
सिवनी के इस हवाला कांड में 9 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इस केस को पूजा पांडे लीड कर रही थीं उन्होने पूछने के बाद भी पूरी राशि की जानकारी अपने सीनियर अफसरों को नहीं दी।
Image credits: x.com
Hindi
एसडीओपी समेत 9 पुलिसवाले सस्पेंड
मामले की जांच में सब दोषी पाए गए और मध्य प्रदेश के डीजीपी ने एसडीओपी पूजा पांडे समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। आज इस केस में गिरफ्तारी की गई है।
Image credits: x.com
Hindi
सीएम मोहन यादव ने दिए सख्त निर्देश
सीएम मोहन यादव ने मामले को लेकर कहा-सिवनी प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे वह कोई क्यों ना हो।
Image credits: x.com
Hindi
नागपुर के कारोबारी से जब्त किए थे पैसे
नागपुर के कारोबारी सोहन परमार ने आरोप लगाया है कि उससे करीब 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे। जब उसने कारण पूछा तो उसे डरा धमकाकर बिना कार्रर्वाई के छोड़ दिया था।
Image credits: x.com
Hindi
11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश के बाद 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ डकैती, अवैध रूप से रोकना, अपहरण और आपराधिक षडयंत्र की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।