Hindi

कौन हैं MP की ये 'रोमांटिक रील वाली' TI मैडम, जिन्होंने उड़ा दी गर्दा

Hindi

थानेदार मैडम ने दिखाया जलवा

मध्य प्रदेश की एक थानेदार मैडम की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने अपनी रोमांटिक रील से गर्दा उड़ा रखी है। वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रखा है।

Image credits: Ankita Mish @facebook
Hindi

कौन हैं TI मैडम अंकिता मिश्रा

मॉडल की तरह दिखने वाली यह खाकी वर्दी धारी मैडम अंकिता मिश्रा हैं। जो रीवा जिले में सगरा थाने की थाना प्रभारी हैं। जो सोशल मीडिया पर हर वक्त एक्टिव रहती हैं।

Image credits: Ankita Mish @facebook
Hindi

टीआई मैडम के लाखों फॉलोअर्स

टीआई मैडम अंकिता मिश्रा फिल्मी गानों पर भी रील बनाकर पोस्ट करते रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं।

Image credits: Ankita Mish @facebook
Hindi

माधुरी दीक्षित के रोमांटिक गाने पर बाई रील

TI मैडम ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के रोमांटिक' गाने अब तेरे दिल में हम आ गए हैं' पर रील बनाई थी। लेकिन जब यह मामला DIG तक जा पहुंचा। तो सख्त हिदायत मिल गई।

Image credits: Ankita Mish @facebook
Hindi

DIG ने मैडम टीआई की लगाी क्लास

रीवा रेंज के डीआईजी राजेश सिंह ने पुलिसकर्मियों हिदायत देते हुए कहा कि  अगर किसी ने रील बनाई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। ऐसी पोस्ट नहीं करें जिससे पुलिस पर सवाले खड़े हों।

Image credits: Ankita Mish @facebook
Hindi

पुलिस की होती है छवि खराब

डीआई जी ने आदेश में लिखा-ऐसी हरकतों से पुलिस विभाग की छवि खराब होती है। विभाग में रहकर इस तरह की गतिविधियां अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं। इसलिए आगे से ध्यान रखें…

Image credits: Ankita Mish @facebook
Hindi

रीवा संभाग में नहीं बनेगी रील?

बता दें कि डीआईजी राजेश सिंह ने थानेदार मैडम अंकिता मिश्रा के अलावा अपने रीवा संभाग के सभी 6 जिलों के पुलिसकर्मियों को ऐसा करने से मना किया है। 

Image credits: Ankita Mish @facebook

कीचड़ में चले टपरी में खाया खाना, आखिर क्यों गांव-गांव जा रहे शिवराज

क्यों उल्टी बहती है नर्मदा नदी?

13 साल की बच्ची ने रच डाली अपहरण की कहानी, वजह सुन पुलिस भी हैरान

कौन हैं इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत, कपिल शर्मा जैसे स्टार भी इनके फैन