मध्य प्रदेश की एक थानेदार मैडम की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने अपनी रोमांटिक रील से गर्दा उड़ा रखी है। वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रखा है।
मॉडल की तरह दिखने वाली यह खाकी वर्दी धारी मैडम अंकिता मिश्रा हैं। जो रीवा जिले में सगरा थाने की थाना प्रभारी हैं। जो सोशल मीडिया पर हर वक्त एक्टिव रहती हैं।
टीआई मैडम अंकिता मिश्रा फिल्मी गानों पर भी रील बनाकर पोस्ट करते रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं।
TI मैडम ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के रोमांटिक' गाने अब तेरे दिल में हम आ गए हैं' पर रील बनाई थी। लेकिन जब यह मामला DIG तक जा पहुंचा। तो सख्त हिदायत मिल गई।
रीवा रेंज के डीआईजी राजेश सिंह ने पुलिसकर्मियों हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी ने रील बनाई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। ऐसी पोस्ट नहीं करें जिससे पुलिस पर सवाले खड़े हों।
डीआई जी ने आदेश में लिखा-ऐसी हरकतों से पुलिस विभाग की छवि खराब होती है। विभाग में रहकर इस तरह की गतिविधियां अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं। इसलिए आगे से ध्यान रखें…
बता दें कि डीआईजी राजेश सिंह ने थानेदार मैडम अंकिता मिश्रा के अलावा अपने रीवा संभाग के सभी 6 जिलों के पुलिसकर्मियों को ऐसा करने से मना किया है।