केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वह प्रदेश कई जिलों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। इसी बीच वह शनिवार को देवास जिले के खिवनी खुर्द गांव पहुंचे।
Image credits: Shivraj Singh Chouhan@x.com
Hindi
पीड़ितों से मिले शिवराज सिंह चौहान
खुर्द गांव में शिवराज सिंह चौहान ने उन आदिवासी परिवारों से मुलाकात की, जिनके मकान वन विभाग ने 23 जून को अतिक्रमण बताकर तोड़ दिए थे।
Image credits: Shivraj Singh Chouhan@x.com
Hindi
रोटी और प्याज खाकर मन तृप्त हो गया
शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों के घर उनके साथ खाना भी खाया। इस दौरान उन्होंने कहा-मेरी जनजातीय बहनों के हाथ की रजान की भाजी, रोटी और प्याज खाकर मन तृप्त हो गया।
Image credits: Shivraj Singh Chouhan@x.com
Hindi
जब शिवराज ने चखा देसी स्वाद
शिवराज सिंह ने कहा- बहनों के प्रेम ने भोजन के स्वाद को दोगुना कर दिया। उन्होंने स्नेह से भोजन परोसा और पूरे अपनत्व से अपने भाई को खिलाया। बहनों के इस प्रेम और आत्मीयता को प्रणाम।
Image credits: Shivraj Singh Chouhan@x.com
Hindi
संसदीय क्षेत्र पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह अपने विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खातेगांव विधानसभा के खिवनी खुर्द गांव भी पहुंचे। वन विभाग की कार्रवाई से प्रभावित जनजातीय भाई-बहनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
Image credits: Shivraj Singh Chouhan@x.com
Hindi
'अफसरों को करेंगे दंडित'
शिवराज सिंह ने कहा-जिन अफसरों ने घर तोड़कर अमानवीय कार्य किया है उनको दंडित किया जाएगा। मैं आपके सेवक के रूप में आपका दर्द बांटने आया हूं। राज्य सरकार संवेदनशील है।