MP Monsoon Alert: 23-24 जून को मध्यप्रदेश में मौसम बिगड़ने वाला है! 4 जिलों में रेड अलर्ट, कई जिलों में येलो-ऑरेंज अलर्ट – जानिए किन-किन जिलों में है सबसे ज्यादा खतरा?
मध्यप्रदेश में मानसून ने जबरदस्त एंट्री ली है। रविवार को भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन सहित कई जिलों में रुक-रुककर जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट आई।
मौसम विभाग ने राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर और आगर मालवा में 23 जून को अतिभारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों को घर से बाहर निकलने में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
नीमच, मंदसौर, इंदौर और देवास जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। ऑरेंज अलर्ट जारी कर प्रशासन ने अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बन गया है, जिससे मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
टीकमगढ़ जिले में पिछले 24 घंटों में 262 मिमी बारिश दर्ज की गई है। नदियों में उफान और सड़कों पर भरे पानी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश का खतरा बना हुआ है।
24 जून को विदिशा, रायसेन, मंडला, और बालाघाट जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट। इसका मतलब – बारिश की रफ्तार धीमी नहीं होगी, बल्कि और तेज हो सकती है।
मंडला – 35 मिमी, नर्मदापुरम – 33 मिमी, भोपाल – 21 मिमी, रायसेन – 20 मिमी, ग्वालियर – 25 मिमी, पचमढ़ी – 13 मिमी। कई जिलों में अभी भी रुक-रुककर बारिश जारी है।
अगले 48 घंटे मध्यप्रदेश के लिए बेहद अहम हैं। घर से बाहर निकलते समय अलर्ट रहें, निचले इलाकों से दूरी बनाएं और मौसम विभाग की अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।