Hindi

Fastag Annual Pass: सिर्फ 6 ट्रिप में ही वसूल हो जाएंगे ₹3000...कैसे?

Hindi

Fastag Annual Pass से बदल जाएगा सफर का गणित

Fastag Annual Pass: ₹3000 में 200 ट्रिप, सिर्फ ₹15 में दिल्ली या भोपाल? Fastag Annual Pass से बदल जाएगा सफर का गणित! जानिए कैसे टोल टैक्स अब नहीं बनेगा जेब पर बोझ...

Image credits: X
Hindi

सिर्फ ₹15 में होगी दिल्ली या भोपाल की टोल एंट्री, जानिए कैसे...

अब सिर्फ ₹15 में ग्वालियर से दिल्ली या भोपाल का सफर होगा मुमकिन। NHAI की नई स्कीम से ट्रैवलर्स को टोल टैक्स में मिलेगा भारी डिस्काउंट और झंझटों से छुटकारा।

Image credits: X
Hindi

कब से मिलेगा फायदा?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया एलान—15 अगस्त 2025 से Fastag Annual Pass से 200 ट्रिप संभव। अब बार-बार टोल भरने की जरूरत नहीं, सिर्फ एक बार में बड़ा फायदा।

Image credits: X
Hindi

कैसे करेगा काम?

इस स्कीम के लिए कोई नया टोल पास नहीं लेना होगा। सिर्फ नेशनल हाईवे ऐप पर कार नंबर डालकर ₹3000 का रिचार्ज करें और 200 ट्रिप का आनंद लें।

Image credits: X
Hindi

क्या दिल्ली-भोपाल की यात्रा पर होगा सीधा असर?

यमुना एक्सप्रेसवे समेत पांच टोल प्लाजा को पार करते हुए पहले ₹600+ लगते थे, लेकिन नई योजना से सिर्फ ₹15 प्रति टोल देना होगा यानी दिल्ली की ट्रिप मात्र ₹75 में!

Image credits: X
Hindi

ग्वालियर-भोपाल रूट पर 7 टोल प्लाजा में भी सिर्फ ₹120 खर्च

पनिहार से सोनकच्छ तक करीब 550 रु लगते थे, लेकिन अब एनुअल पास से एक तरफ की ट्रिप सिर्फ ₹120 में होगी पूरी। एक साल में कितना बचत होगा, सोचिए!

Image credits: X
Hindi

टोल विवादों का भी होगा अंत

मुरैना, मेहरा और दतिया जैसे एरिया में 60 किमी के दायरे को लेकर अक्सर टोल टैक्स विवाद होते हैं, लेकिन अब सिंगल पास से पूरे साल ट्रैफिक झंझट खत्म।

Image credits: X
Hindi

सिर्फ 30 ट्रिप में वसूल हो जाएंगे ₹3000, 170 ट्रिप फ्री, जानिए कैसे?

अगर साल में सिर्फ 30 ट्रिप भी करते हैं तो ₹100-₹150 की बचत हर बार होगी। यानी ₹3000 की लागत कुछ ही महीनों में वसूल और बाकी ट्रिप बोनस जैसी फीलिंग देंगी।

Image credits: X
Hindi

क्या आपको लेना चाहिए ये पास?

अगर आप कॉलेज, ऑफिस या पारिवारिक काम से बार-बार गाड़ी चलाते हैं तो यह स्कीम आपकी जेब और समय दोनों को बचाएगी। टोल पर बहस, रुकावट और खर्च से छुटकारा।

Image credits: X

Ladli Behna Yojana: जानिए कब और कैसे एकाउंट में आएंगे हर महीने ₹1500?

MP कितने टोल पर ₹3000 में होगी सालभर फ्री यात्रा, ज्यादा फायदा किसे?

कचरे की ताकत! जानिए कैसे एक प्लांट से बदलने वाला है ग्वालियर का भविष्य

'मुच्छड़' कहकर किसका किया अपमान? जो अब माफी मांग रहे पं. प्रदीप मिश्रा