Fastag Annual Pass: ₹3000 में 200 ट्रिप, सिर्फ ₹15 में दिल्ली या भोपाल? Fastag Annual Pass से बदल जाएगा सफर का गणित! जानिए कैसे टोल टैक्स अब नहीं बनेगा जेब पर बोझ...
अब सिर्फ ₹15 में ग्वालियर से दिल्ली या भोपाल का सफर होगा मुमकिन। NHAI की नई स्कीम से ट्रैवलर्स को टोल टैक्स में मिलेगा भारी डिस्काउंट और झंझटों से छुटकारा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया एलान—15 अगस्त 2025 से Fastag Annual Pass से 200 ट्रिप संभव। अब बार-बार टोल भरने की जरूरत नहीं, सिर्फ एक बार में बड़ा फायदा।
इस स्कीम के लिए कोई नया टोल पास नहीं लेना होगा। सिर्फ नेशनल हाईवे ऐप पर कार नंबर डालकर ₹3000 का रिचार्ज करें और 200 ट्रिप का आनंद लें।
यमुना एक्सप्रेसवे समेत पांच टोल प्लाजा को पार करते हुए पहले ₹600+ लगते थे, लेकिन नई योजना से सिर्फ ₹15 प्रति टोल देना होगा यानी दिल्ली की ट्रिप मात्र ₹75 में!
पनिहार से सोनकच्छ तक करीब 550 रु लगते थे, लेकिन अब एनुअल पास से एक तरफ की ट्रिप सिर्फ ₹120 में होगी पूरी। एक साल में कितना बचत होगा, सोचिए!
मुरैना, मेहरा और दतिया जैसे एरिया में 60 किमी के दायरे को लेकर अक्सर टोल टैक्स विवाद होते हैं, लेकिन अब सिंगल पास से पूरे साल ट्रैफिक झंझट खत्म।
अगर साल में सिर्फ 30 ट्रिप भी करते हैं तो ₹100-₹150 की बचत हर बार होगी। यानी ₹3000 की लागत कुछ ही महीनों में वसूल और बाकी ट्रिप बोनस जैसी फीलिंग देंगी।
अगर आप कॉलेज, ऑफिस या पारिवारिक काम से बार-बार गाड़ी चलाते हैं तो यह स्कीम आपकी जेब और समय दोनों को बचाएगी। टोल पर बहस, रुकावट और खर्च से छुटकारा।