कचरे की ताकत! जानिए कैसे एक प्लांट से बदलने वाला है ग्वालियर का भविष्य
Madhya Pradesh Jun 18 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Social Media
Hindi
कैसे होगी कचरे से कमाई?
Trash to Treasure: MP के इस शहर में कबाड़ से क्रांति! केदारपुर में लगेगा 75 करोड़ का CBG प्लांट, कचरे से बनेगी गैस और कमाई, जानिए कैसे बदलेगा शहर का भविष्य?
Image credits: Social Media
Hindi
कचरे में छिपा करोड़ों का खजाना
ग्वालियर के कचरे से अब बनेगी CBG गैस, 75 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, जाने कैसे बदल जाएगा शहर का भविष्य?
Image credits: Social Media
Hindi
केदारपुर में बनेगा प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट
केदारपुर डंपसाइट पर 5.5 हेक्टेयर जमीन में लगेगा CBG प्लांट, रोज 350 टन कचरे की होगी प्रोसेसिंग, जिससे ईंधन और खाद मिलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
हर दिन निकलेगी 9 टन बायो-CNG गैस
गीले कचरे से बनेगी करीब 9 टन बायो-CNG गैस, जो नगर निगम के वाहनों में इस्तेमाल होगी, साथ ही कमर्शियल बिक्री से राजस्व बढ़ेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सूखे कचरे के लिए अलग यूनिट की तैयारी
277 टन सूखे कचरे के लिए अलग प्रोसेसिंग यूनिट, प्लास्टिक और रीसायक्लिंग मटेरियल होगा निपटान में, सफाई अभियान को ताकत मिलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
2027 तक पूरा होगा प्लांट, बदलेगा शहर
CBG प्लांट का निर्माण 2027 तक पूरा होने की संभावना, डबरा, दतिया, बमौर जैसे आसपास के क्षेत्रों से भी कचरा लाया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
पहले चंदुआखुर्द में थी योजना, अब क्यों बदला स्थान?
चंदुआखुर्द में विवाद और जमीन की कमी से योजना बदली, अब केदारपुर लैंडफिल साइट धीरे-धीरे खाली हो रही, जिससे नया मौका बना।
Image credits: Social Media
Hindi
स्वच्छता और ग्रीन एनर्जी की डबल जीत
यह प्रोजेक्ट सिर्फ कचरे की सफाई नहीं, बल्कि ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है, ग्वालियर मॉडल सिटी होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
CBG प्लांट से जुड़े रहस्य और भविष्य की तस्वीर
क्या यह प्लांट ग्वालियर को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करेगा? इस परियोजना के पीछे की सोच व इसकी सफलता पर सबकी नजर है।