Hindi

Ladli Behna Yojana: जानिए कब और कैसे एकाउंट में आएंगे हर महीने ₹1500?

Hindi

MP की लाडली बहनों के लिए बड़ी खबर

MP की लाडली बहनों के लिए बड़ी खबर! CM मोहन यादव ने दिवाली से हर महीने ₹1500 देने का किया ऐलान—क्या 2028 तक ₹3000 का वादा भी होगा पूरा? जानिए वो बातें, जो पहले नहीं सुनी होंगी…

Image credits: Social Media
Hindi

दिवाली से हर बहन को ₹1500 महीना–सरकार का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि लाडली बहना योजना के तहत नवंबर (दिवाली) से हर पात्र महिला को ₹1500 की मासिक सहायता दी जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कब से मिलेंगे 3000 रुपए हर महीने? सीएम ने किया ये वादा

मध्य प्रदेश सरकार ने संकल्प लिया है कि लाडली बहनों की आर्थिक मदद को साल दर साल बढ़ाया जाएगा और 2028 तक यह राशि ₹3000 प्रति माह तक पहुंच जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले ₹1000, फिर ₹1250, अब ₹1500 – ऐसे बढ़ती गई बहनों की सम्मान राशि

शुरुआत में योजना के तहत ₹1000 मिले, फिर ₹1250 हुए और अब दिवाली से ₹1500 तय हुए। इससे लाखों बहनों को सीधे आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

रक्षाबंधन पर मिला बोनस, दिवाली से मिलेगा स्थायी फायदा

रक्षाबंधन पर बहनों को ₹250 का बोनस मिला था। अब इसे स्थायी रूप से जोड़ते हुए सरकार ने हर माह ₹1500 देने का निर्णय लिया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सीएम बोले – हम अपने वादों पर अडिग हैं, बहनों से किया वादा निभाएंगे

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ किया कि बीजेपी जो कहती है, वो करती है। बहनों के सम्मान व सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Image credits: Social Media
Hindi

हर साल होगा इज़ाफा – 2026, 2027 में बढ़ेगी रकम, 2028 में मिलेगा...

सीएम ने स्पष्ट किया कि साल 2026, 2027 और 2028 में हर साल योजना की राशि में क्रमशः बढ़ोतरी की जाएगी ताकि बहनों की ज़िंदगी बेहतर हो।

Image credits: social media
Hindi

बहनों के खाते में सीधे ट्रांसफर होगी सहायता राशि

लाडली बहना योजना की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जमा होती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और बहनें अपने हक की पूरी राशि पा सकें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

विपक्ष पर हमला – कांग्रेस ने किया सिर्फ वादा, बीजेपी ने निभाया फर्ज

सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस जुमलों तक सीमित रही, जबकि बीजेपी ने वादों को धरातल पर उतारा और बहनों को सम्मान दिया।

Image credits: iSTOCK

MP कितने टोल पर ₹3000 में होगी सालभर फ्री यात्रा, ज्यादा फायदा किसे?

कचरे की ताकत! जानिए कैसे एक प्लांट से बदलने वाला है ग्वालियर का भविष्य

'मुच्छड़' कहकर किसका किया अपमान? जो अब माफी मांग रहे पं. प्रदीप मिश्रा

लाड़ली बहनों को खुशखबरी: सरकार ने बढ़ाया किस्त का पैसा, इतना ज्यादा