Hindi

नदी जो उल्टी बहती है: जानिए नर्मदा की रहस्यमयी कहानी

Hindi

उल्टी बहने वाली नदी

भारत की ज्यादातर नदियां पूर्व की ओर बहती हैं, लेकिन नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है — ऐसा क्यों? जानिए इस रहस्य को विस्तार से।

Image credits: Gemini AI
Hindi

आस्था का केंद्र नर्मदा

गंगा-यमुना की तरह नर्मदा भी श्रद्धा और स्नान का केंद्र है। मध्यप्रदेश और गुजरात के लोगों की यह जीवनदायिनी नदी है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

नर्मदा की अनोखी दिशा

नर्मदा नदी बंगाल की खाड़ी नहीं, बल्कि अरब सागर में मिलती है। यह भारत की गिनी-चुनी उल्टी बहने वाली नदियों में से एक है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

लोककथा का दर्दभरा सच

कहते हैं नर्मदा का विवाह सोनभद्र से होना था, लेकिन विश्वासघात से आहत होकर वह उल्टी दिशा में बहने लगी और कुंवारी रह गई।

Image credits: Gemini AI
Hindi

जुहिला की दास्तान

सोनभद्र नर्मदा की दासी जुहिला से प्रेम करते थे। यह जानकर नर्मदा ने प्रेम त्याग दिया और पूर्व से पश्चिम की ओर बहने लगी।

Image credits: Gemini AI
Hindi

वैज्ञानिक वजह क्या है?

नर्मदा एक 'रिफ्ट वैली' से होकर बहती है, जिससे उसकी ढलान पश्चिम की ओर है। इसी ढलान के कारण नदी उल्टी दिशा में बहती है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

नर्मदा का उद्गम स्थान

नर्मदा नदी का जन्म अमरकंटक, अनूपपुर (मध्य प्रदेश) से होता है और यह करीब 1077 किलोमीटर की यात्रा तय करती है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

सांस्कृतिक महत्त्व

नर्मदा के तट पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है। यह न सिर्फ धार्मिक बल्कि आर्थिक और पारिस्थितिक दृष्टि से भी अहम है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

नर्मदा — आस्था, विज्ञान और विरासत

नर्मदा सिर्फ एक नदी नहीं, भावनाओं, भूगोल और विज्ञान का संगम है। उसका उल्टा बहाव उसकी अनोखी पहचान बन गया है।

Image credits: Gemini AI

13 साल की बच्ची ने रच डाली अपहरण की कहानी, वजह सुन पुलिस भी हैरान

कौन हैं इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत, कपिल शर्मा जैसे स्टार भी इनके फैन

MP Monsoon Alert: इन 4 जिलों के लिए पड़ सकते हैं भारी अगले 48 घंटे

Fastag Annual Pass: सिर्फ 6 ट्रिप में ही वसूल हो जाएंगे ₹3000...कैसे?