Hindi

कौन हैं इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत, कपिल शर्मा जैसे स्टार भी इनके फैन

Hindi

कौन हैं इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह

अपने अलग अंदाज से इंदौर के ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले और डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर रंजीत सिंह ने एक बार फिर चर्चा में हैं। जिनके फैन कपिल शर्मा जैसे कॉमेडी स्टार हो गए हैं।

Image credits: facebook@Ranjeet Singh
Hindi

कपिल शर्मा हिट हुए रंजीत सिंह

दरअसल, रंजीत सिंह हाल ही में लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नज़र आए। एक तरफ उन्होंने जहां दर्शकों का खूब मनोरंजन किया तो दूसरी ओर  ट्रैफिक जागरूकता का भी संदेश दिया।

Image credits: facebook@Ranjeet Singh
Hindi

पूरे देश में फेमस सिपाही का डांस

शो के दौरान उन्होंने कपिल शर्मा से बातचीत करते हुए कहा कि  पहले रेड लाइट पर कोई रुकता नहीं था। लेकिन उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए डांस को माध्यम बनाया जो सफल रहा।

Image credits: facebook@Ranjeet Singh
Hindi

रंजीत 17 साल से इंदौर में तैनात

रंजीत सिंह पिछले 17 साल से इंदौर में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सड़क पर तैनात रहते हैं। कड़ी मेहनत और अपने अंदाज की वजह से वो इंदौर ही नहीं पूरे देश में लोकप्रिय बन चुके हैं। 

Image credits: facebook@Ranjeet Singh
Hindi

खुद कपिल शर्मा ने किया था फोन

कपिल शर्मा ने खुद रंजीत सिंह को फोन कर शो में आने का न्योता दिया था और उनके आने-जाने की टिकट और होटल की पूरी व्यवस्था भी करवाई थी

Image credits: facebook@Ranjeet Singh
Hindi

रंजीत सिंह के पिता भी पुलिस में

बता दें कि रंजीत सिंह के पिता भी मध्य प्रदेश पुलिस में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पुलिस में आने की प्रेरणा अपने पिता से मिली है।

Image credits: facebook@Ranjeet Singh
Hindi

रेड लाइट पर दिखाते हैं हुनर

जो कोई भी इंदौर जाता है वह सिपाही रंजीत सिंह का स्टाइल देखने के लिए जरूर जाता है। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो खूब वायरल हैं। लोग उनका डांस देखने के लिए रेड लाइट पर रुक जाते हैं।

Image credits: facebook@Ranjeet Singh

MP Monsoon Alert: इन 4 जिलों के लिए पड़ सकते हैं भारी अगले 48 घंटे

Fastag Annual Pass: सिर्फ 6 ट्रिप में ही वसूल हो जाएंगे ₹3000...कैसे?

Ladli Behna Yojana: जानिए कब और कैसे एकाउंट में आएंगे हर महीने ₹1500?

MP कितने टोल पर ₹3000 में होगी सालभर फ्री यात्रा, ज्यादा फायदा किसे?