Hindi

13 साल की बच्ची ने रच डाली अपहरण की कहानी, वजह सुनकर पुलिस भी हैरान

Hindi

किराए पर अलग रहना चाहती थी बच्ची

मां की डांट से नाराज 13 साल की लड़की ने रचा अपहरण का नाटक! छोड़ा 15 लाख की फिरौती नोट, गुल्लक तोड़ी, अकेले रहने के लिए रचा मास्टरप्लान – पढ़िए चौंकाने वाली घटना, पुलिस भी हैरान!

Image credits: Freepik
Hindi

मां की डांट से परेशान लड़की का प्लान!

13 साल की लड़की ने खुद का अपहरण दिखाने के लिए रच डाली झूठी कहानी, वजह थी – मोबाइल, दोस्त और लिपस्टिक को लेकर रोज-रोज की डांट।

Image credits: Freepik
Hindi

फिरौती के नोट से मचा हड़कंप

घर में मिला हाथ से लिखा 15 लाख की फिरौती का नोट – "अगर बेटी चाहिए तो पुलिस को खबर मत करना!" परिजनों ने तुरंत दी पुलिस को सूचना।

Image credits: Freepik
Hindi

पुलिस अलर्ट, दो टीमें गठित

नाबालिग के केस को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस की दो टीमें गठित की गईं, पूरे जबलपुर और भोपाल में मचा हड़कंप।

Image credits: Freepik
Hindi

सीसीटीवी और ऑटोवाले ने खोला राज

जांच में एक ऑटो चालक ने बताया, उसने लड़की को सदर के पास छोड़ा था। पुलिस ने वहां तलाश शुरू की और गली नंबर 7 में लड़की मिल गई।

Image credits: Freepik
Hindi

लड़की ने कबूल किया सारा सच!

पुलिस को देख लड़की घबरा गई और बोली – “अपहरण नहीं हुआ, मैं खुद ही भागी थी… बस अकेले रहना चाहती थी, बिना किसी रोकटोक के।”

Image credits: Freepik
Hindi

गुल्लक तोड़कर बनाए थे सपने

लड़की ने गुल्लक तोड़कर पैसे जुटाए और सोच लिया था कि एक महीने के लिए कमरा किराए पर लेकर शांतिपूर्वक जीएगी अपनी जिंदगी।

Image credits: Freepik
Hindi

फिरौती का नोट खुद लिखा था

पुलिस ने लड़की की स्कूल नोटबुक से उसकी लिखावट मैच की – फिरौती का खत उसी ने लिखा था। पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Image credits: Freepik
Hindi

बच्चों की मानसिक स्थिति को समझें!

पुलिस ने अपील की – बच्चों से संवाद बनाएं, दबाव से बचाएं। छोटी बातें भी बड़ा तनाव बन जाती हैं, जो मासूम दिमाग पर भारी पड़ती हैं।

Image credits: Freepik

कौन हैं इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत, कपिल शर्मा जैसे स्टार भी इनके फैन

MP Monsoon Alert: इन 4 जिलों के लिए पड़ सकते हैं भारी अगले 48 घंटे

Fastag Annual Pass: सिर्फ 6 ट्रिप में ही वसूल हो जाएंगे ₹3000...कैसे?

Ladli Behna Yojana: जानिए कब और कैसे एकाउंट में आएंगे हर महीने ₹1500?