Hindi

दुनिया का इकलौता मंदिर जहां भोलेनाथ को चढ़ता है सिंदूर, जानिए क्यों?

Hindi

सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा तिलकसिंदुर धाम

दुनिया में सिर्फ यहां शिवलिंग पर चढ़ता है सिंदूर: सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा तिलकसिंदुर धाम, जहां शिवलिंग पर चढ़ता है सिंदूर और छुपा है भस्मासुर से जुड़ा हजारों साल पुराना रहस्य…

Image credits: Instagram
Hindi

भोलेनाथ का रहस्यमयी शिवालय

सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा तिलकसिंदुर मंदिर अनोखी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है — यहां शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है सिंदूर, जो दुनिया में कहीं नहीं होता।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंदूर चढ़ाने की एकमात्र परंपरा

यह इकलौता मंदिर है जहां शिवलिंग पर सिंदूर चढ़ाने की सदियों पुरानी परंपरा है। मान्यता है कि स्वयं शिव ने यहां सिंदूर से खुद को छुपाया था।

Image credits: Instagram
Hindi

भस्मासुर से बचने की कथा

पौराणिक मान्यता के अनुसार भस्मासुर से जान बचाने के लिए शिव यहां लिंग रूप में छिपे और सिंदूर से खुद को ढंका, ताकि पहचान न हो सके।

Image credits: Instagram
Hindi

रहस्यमयी सुरंग का रहस्य

श्रद्धालुओं का दावा है कि मंदिर से एक गुफा पचमढ़ी के जटाशंकर तक जाती है, जो आज भी मौजूद है। इसी रास्ते शिव वहां पहुंचे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

तिलकसिंदुर की जलहरी की खासियत

इस शिवलिंग की जलहरी चतुष्कोणीय है और जल पश्चिम की ओर बहता है — जो सामान्य शिवालयों से बिल्कुल अलग है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोविंदा की मां ने किया था व्रत

एक्टर गोविंदा की मां ने यहां फिल्मी करियर के लिए व्रत रखा था। पुजारियों के अनुसार उसी के बाद उनका करियर चमक उठा।

Image credits: Instagram
Hindi

सावन में लगता है भक्तों का मेला

सावन के पहले सोमवार से लेकर महाशिवरात्रि तक लाखों भक्त यहां दर्शन करने आते हैं और सिंदूर से भोलेनाथ का श्रृंगार करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

महाशिवरात्रि पर तीन दिवसीय आयोजन

हर साल महाशिवरात्रि पर यहां भव्य मेला लगता है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

Image credits: Instagram

कौन हैं MP की ये 'रोमांटिक रील वाली' TI मैडम, जिन्होंने उड़ा दी गर्दा

कीचड़ में चले टपरी में खाया खाना, आखिर क्यों गांव-गांव जा रहे शिवराज

क्यों उल्टी बहती है नर्मदा नदी?

13 साल की बच्ची ने रच डाली अपहरण की कहानी, वजह सुन पुलिस भी हैरान