दुनिया में सिर्फ यहां शिवलिंग पर चढ़ता है सिंदूर: सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा तिलकसिंदुर धाम, जहां शिवलिंग पर चढ़ता है सिंदूर और छुपा है भस्मासुर से जुड़ा हजारों साल पुराना रहस्य…
सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा तिलकसिंदुर मंदिर अनोखी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है — यहां शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है सिंदूर, जो दुनिया में कहीं नहीं होता।
यह इकलौता मंदिर है जहां शिवलिंग पर सिंदूर चढ़ाने की सदियों पुरानी परंपरा है। मान्यता है कि स्वयं शिव ने यहां सिंदूर से खुद को छुपाया था।
पौराणिक मान्यता के अनुसार भस्मासुर से जान बचाने के लिए शिव यहां लिंग रूप में छिपे और सिंदूर से खुद को ढंका, ताकि पहचान न हो सके।
श्रद्धालुओं का दावा है कि मंदिर से एक गुफा पचमढ़ी के जटाशंकर तक जाती है, जो आज भी मौजूद है। इसी रास्ते शिव वहां पहुंचे थे।
इस शिवलिंग की जलहरी चतुष्कोणीय है और जल पश्चिम की ओर बहता है — जो सामान्य शिवालयों से बिल्कुल अलग है।
एक्टर गोविंदा की मां ने यहां फिल्मी करियर के लिए व्रत रखा था। पुजारियों के अनुसार उसी के बाद उनका करियर चमक उठा।
सावन के पहले सोमवार से लेकर महाशिवरात्रि तक लाखों भक्त यहां दर्शन करने आते हैं और सिंदूर से भोलेनाथ का श्रृंगार करते हैं।
हर साल महाशिवरात्रि पर यहां भव्य मेला लगता है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।