Hindi

किसान की बेटी ने माउंट एल्ब्रुस पर बजाया भारत का डंका, दिया खास संदेश

Hindi

जब सांसें साथ छोड़ने लगीं, तब हौसले ने थामा हाथ!

Maihar Girl Anjana Singh: जानलेवा बर्फ, टूटी सांसें और थमी उम्मीद…फिर भी अंजना ने चढ़ाई यूरोप की सबसे ऊंची चोटी, तिरंगे संग दिया नशा मुक्ति का संदेश!

Image credits: X
Hindi

नशा मुक्ति का संदेश लेकर चढ़ी मौत की ऊंचाई पर

Beyond Addiction: एल्ब्रुस पर चढ़ना सिर्फ साहस नहीं था, बल्कि अंजना का नशामुक्त भारत का सपना भी था — हर कदम पर थी सामाजिक चेतना की प्रेरणा।

Image credits: X
Hindi

जब बर्फ ने किया शरीर को सुन्न, पर इरादा रहा फौलादी

Frozen Resolve: सांस लेना मुश्किल, शरीर सुन्न — लेकिन अंजना की आत्मा जल रही थी देश के लिए कुछ कर दिखाने की आग में, रुकना नामुमकिन था।

Image credits: X
Hindi

ऑक्सीजन की किल्लत, सांसों की जंग और हिम्मत की जीत

Survival Battle: ऑक्सीजन की कमी और तेज हवाओं के बीच अंजना की चढ़ाई एक मिशन बन चुकी थी — खुद को नहीं, एक सोच को ऊपर ले जाना था।

Image credits: X
Hindi

दुनिया ने सुना-एल्ब्रुस की चोटी से भारत की आवाज

India Echoed: यूरोप की बर्फीली चोटी पर जब "जय हिंद" की गूंज उठी, हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया — ये थी अंजना की चुप्पी में सबसे बुलंद आवाज़।

Image credits: X
Hindi

साधना से शिखर तक-एक योगिनी का अकल्पनीय सफर

Spiritual Summit: अंजना सिर्फ पर्वतारोही नहीं, एक योगिनी थीं — जिनके ध्यान और साधना ने उन्हें 5642 मीटर ऊंचाई तक मानसिक शक्ति से पहुंचाया।

Image credits: X
Hindi

महिला सशक्तिकरण की नई ऊंचाई, नई परिभाषा

She Rises: 55 साल की उम्र, सीमित साधन और समाज की तमाम बंदिशों के बावजूद अंजना ने साबित किया-हिम्मत और सोच से कोई भी शिखर दूर नहीं।

Image credits: X
Hindi

न कोई स्पॉन्सर, न मददगार-खुद की कमाई से रचा इतिहास

Self-Funded Glory: बिना किसी सरकारी मदद, खुद के पैसे से रूस तक का सफर तय कर अंजना ने बता दिया-सपनों की कीमत पैसों से नहीं, हौसले से चुकाई जाती है। एल्ब्रुस की जीत सिर्फ शुरुआत थी।

Image credits: X

दुनिया का इकलौता मंदिर जहां भोलेनाथ को चढ़ता है सिंदूर, जानिए क्यों?

कौन हैं MP की ये 'रोमांटिक रील वाली' TI मैडम, जिन्होंने उड़ा दी गर्दा

कीचड़ में चले टपरी में खाया खाना, आखिर क्यों गांव-गांव जा रहे शिवराज

क्यों उल्टी बहती है नर्मदा नदी?