Maihar Girl Anjana Singh: जानलेवा बर्फ, टूटी सांसें और थमी उम्मीद…फिर भी अंजना ने चढ़ाई यूरोप की सबसे ऊंची चोटी, तिरंगे संग दिया नशा मुक्ति का संदेश!
Beyond Addiction: एल्ब्रुस पर चढ़ना सिर्फ साहस नहीं था, बल्कि अंजना का नशामुक्त भारत का सपना भी था — हर कदम पर थी सामाजिक चेतना की प्रेरणा।
Frozen Resolve: सांस लेना मुश्किल, शरीर सुन्न — लेकिन अंजना की आत्मा जल रही थी देश के लिए कुछ कर दिखाने की आग में, रुकना नामुमकिन था।
Survival Battle: ऑक्सीजन की कमी और तेज हवाओं के बीच अंजना की चढ़ाई एक मिशन बन चुकी थी — खुद को नहीं, एक सोच को ऊपर ले जाना था।
India Echoed: यूरोप की बर्फीली चोटी पर जब "जय हिंद" की गूंज उठी, हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया — ये थी अंजना की चुप्पी में सबसे बुलंद आवाज़।
Spiritual Summit: अंजना सिर्फ पर्वतारोही नहीं, एक योगिनी थीं — जिनके ध्यान और साधना ने उन्हें 5642 मीटर ऊंचाई तक मानसिक शक्ति से पहुंचाया।
She Rises: 55 साल की उम्र, सीमित साधन और समाज की तमाम बंदिशों के बावजूद अंजना ने साबित किया-हिम्मत और सोच से कोई भी शिखर दूर नहीं।
Self-Funded Glory: बिना किसी सरकारी मदद, खुद के पैसे से रूस तक का सफर तय कर अंजना ने बता दिया-सपनों की कीमत पैसों से नहीं, हौसले से चुकाई जाती है। एल्ब्रुस की जीत सिर्फ शुरुआत थी।