Hindi

कौन हैं 13 वर्षीय जैन मुनि? जिनकी स्मरण शक्ति ने सबको चौंकाया

Hindi

इंदौर में किया अद्भुत स्मरण शक्ति का प्रदर्शन

इंदौर में 13 वर्षीय जैन मुनि विजयचंद्र सागर ने अद्भुत स्मरण शक्ति का प्रदर्शन कर 100 सवालों के जवाब दिए, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम। जानिए कौन है है चमत्कारी बालक।

Image credits: X
Hindi

13 साल के जैन मुनि का अद्भुत कारनामा

इंदौर में 13 वर्षीय जैन मुनि विजयचंद्र सागर महाराज ने अपनी अद्भुत स्मरण शक्ति से 100 सवालों के जवाब उल्टे, सीधे और रैंडम क्रम में देकर हजारों को चकित कर दिया।

Image credits: X
Hindi

8 साल में साधु जीवन अपनाने का फैसला

कोटा में जन्मे कल्प बोरडिया ने 8 साल की उम्र में जीव दया की सीख सुनकर संतों के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया और घर-परिवार छोड़ साधना मार्ग अपनाया।

Image credits: X
Hindi

12 साल की उम्र में दीक्षा, नया नाम

तीन साल तक 3000 किमी पैदल विहार करने के बाद कल्प ने गुजरात के पालीटाना जैन तीर्थ पर 12 साल में दीक्षा ली और उनका नाम विजयचंद्र सागर महाराज रखा गया।

Image credits: X
Hindi

3000 किलोमीटर पैदल विहार का सफर

गुरु आचार्य नय चंद्र सागर के साथ विजयचंद्र ने देशभर में पैदल यात्रा की, धर्म-ज्ञान सीखा और साथ ही पढ़ाई जारी रखी-यह सफर पूरी तरह तपस्या से भरा था।

Image credits: X
Hindi

100 सवाल, हर जवाब सटीक

अभय प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम में मुनि ने धर्म, भूगोल, गणित, इतिहास और स्मरण शक्ति की परख करने वाले सवालों के जवाब एकदम सटीक दिए।

Image credits: X
Hindi

गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सम्मानित

इस कारनामे को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने पांच श्रेणियों में दर्ज किया और सम्मानित किया — कार्यक्रम में तालियों और जयकारों की गूंज सुनाई दी।

Image credits: X
Hindi

गणित में भी कमाल का दिमाग

10 चार्टर्ड अकाउंटेंट ने संख्याओं में छुपाए अंकों को मुनि ने बिना गलती के खोज निकाला, घंटनाद और खुशबू पहचानने की चुनौती भी पूरी की।

Image credits: X
Hindi

देश-राज्य, नदियों और पर्वतों के नाम याद

मुनि ने पूछे गए क्रम में 28 राज्यों, 10 पवित्र नदियों और पर्वतों के नाम गिनाए, साथ ही विदेशों के नाम भी सटीक क्रम में बताए। उन्होंने आध्यात्मिक और एकाग्रता की राह अपनाने को कहा।

Image credits: X

किसान की बेटी ने माउंट एल्ब्रुस पर बजाया भारत का डंका, दिया खास संदेश

दुनिया का इकलौता मंदिर जहां भोलेनाथ को चढ़ता है सिंदूर, जानिए क्यों?

कौन हैं MP की ये 'रोमांटिक रील वाली' TI मैडम, जिन्होंने उड़ा दी गर्दा

कीचड़ में चले टपरी में खाया खाना, आखिर क्यों गांव-गांव जा रहे शिवराज