अस्पताल में बारात, OPD में दुल्हन को गोद में उठा दूल्हे ने लिए 7 फेरे
Madhya Pradesh May 01 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Social Media
Hindi
MP के राजगढ़ जिले में हुई अनोखी शादी
MP के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में अनोखी शादी: अस्पताल में भर्ती दुल्हन को दूल्हे ने गोद में उठाया और OPD में लिए सात फेरे, अगला शुभ मुहूर्त दो साल बाद था।
Image credits: Social Media
Hindi
हॉस्पिटल में सजी अनोखी शादी
ब्यावरा में अक्षय तृतीया पर एक अनोखी शादी हुई। दूल्हा बारात लेकर अस्पताल पहुंचा और ओपीडी में दुल्हन संग लिए सात फेरे।
Image credits: Social Media
Hindi
दुल्हन चल फिर नहीं सकती थी
शादी से 7 दिन पहले नंदिनी की तबीयत बिगड़ी और वह अस्पताल में भर्ती हुईं। डॉक्टरों ने सख्त बेड रेस्ट की सलाह दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
दो साल बाद था अगला मुहूर्त
परिवार शादी टालना नहीं चाहता था, क्योंकि अगला शुभ मुहूर्त दो साल बाद था। ऐसे में लिया गया अस्पताल में शादी कराने का फैसला।
Image credits: Social Media
Hindi
गोद में उठाकर लिए सात फेरे
दूल्हे आदित्य ने दुल्हन नंदिनी को गोद में उठाया और अस्पताल के ओपीडी वार्ड में पूरे रीति-रिवाज़ों के साथ फेरे लिए।
Image credits: Social Media
Hindi
अस्पताल बना दुल्हन का घर
अस्पताल को मंडप की तरह सजाया गया। गेट पर बारात की अगवानी हुई। रिश्तेदारों ने फूल बरसाए और रस्में पूरी की गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
डॉक्टरों का साथ मिला
अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों ने परिवार की भावनाओं को समझा और शादी की अनुमति दी। यह फैसला हर किसी के दिल को छू गया।
Image credits: Social Media
Hindi
नई मिसाल बनी ये शादी
दूल्हा-दुल्हन की यह शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि प्यार, ज़िम्मेदारी और परिवार के समर्थन की मिसाल बन गई।