Hindi

कौन हैं MLA हनी सिंह? जिन पर भाभी ने लगाए गंभीर आरोप और अब आगे...

Hindi

भाभी ने MLA पर लगाए संगीन आरोप

भोपाल में दर्ज शिकायत से मचा हड़कंप! कांग्रेस विधायक हनी सिंह बघेल पर भाभी ने लगाए सनसनीखेज आरोप—पति को गायब करने की गहरी साजिश का शक!

Image credits: Social Media
Hindi

कहां से विधायक हैं सुरेंद्र सिंह हनी बघेल

MP के धार की कुक्षी विधानसभा से कांग्रेस MLA सुरेंद्र सिंह हनी बघेल इन दिनों विवादों में हैं। वजह हैं उनके छोटे भाई की पत्नी काम्या सिंह, जिन्होंने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है पूरा मामला?

काम्या सिंह का आरोप है कि उनके पति देवेंद्र सिंह बघेल बीते दो महीने से लापता हैं और उन्हें शक है कि इसमें उनके जेठ हनी सिंह बघेल की भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

MLA पर थाने में दर्ज कराई शिकायत

काम्या ने भोपाल के रातीबड़ थाने में शिकायत दी है कि 23 फरवरी को उनके पति को भोपाल से इंदौर बुलवाया गया था और तब से वे गायब हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रिवार से नहीं मिला सहयोग

काम्या ने दावा किया कि उन्होंने कई बार जेठ, जेठानी और सास से संपर्क किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। कुछ रिश्तेदारों ने तो ब्लॉक तक कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

काम्या का बड़ा दावा

उनका कहना है कि उनके पति मानसिक तनाव में थे, शराब की लत लग गई थी और उन पर हाथ भी उठाते थे। जेठ ने भी कभी उसे 'औरत नहीं संभाल पा रहा' कहकर ताना मारा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑडियो क्लिप भी किया शेयर

काम्या ने एक ऑडियो क्लिप मीडिया से साझा की जिसमें कथित तौर पर विधायक कह रहे हैं कि घर खर्च उनके पिता उठाते थे और जब मन हो, तभी पैसे भेजते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कांग्रेस विधायक ने क्या कहा?

MLA हनी सिंह बघेल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि संपत्ति का पहले ही बंटवारा हो चुका है और देवेंद्र का इलाज इंदौर में चल रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

साजिश की आशंका

काम्या का कहना है कि उनके पति को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताकर पागलखाने भेजने और संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश रची जा रही है। काम्या सिंह ने निष्पक्ष जांच  की मांग की है।

Image credits: Social Media

कौन हैं राजस्थान की खूबसूरत बेटी, जिसे बहू बनाकर लाए नरेंद्र सिंह तोमर

दुनिया की सबसे कम उम्र की CA बनी नंदिनी अग्रवाल, जानें कैसे?

ये हैं भोपाल के टॉप 7 मेडिकल कॉलेज- जानें कहां है सबसे सस्ती MBBS सीट?

ED Raid: छोटे चालान, बड़ी साजिश! MP के शराब घोटाले में कौन-कौन फंसा?