Hindi

भूकंप से कांपी धरती: तबाही ऐसी की 154 लोगों की मौत, कई घर हुए जमींदोज

Hindi

154 लोगों की मौत के साथ सब हुआ तबाह

नेपाल में शुक्रवार रात 11 बजे के बाद इतना भीषण भूकंप आया कि सब तहस-नहस हो गया। करीब 154 लोगों की मौत हो गई सैंकड़ों घायल हैं। भूकंप का असर भारत में कई राज्यों में रहा।

Image credits: social media
Hindi

भारत में भी भूकंप के झटकों को असर

भूकंप के झटकों को भारत में नेपाल सीमा से लगे पड़ोसी राज्य यूपी-बिहार और दिल्ली में भी तेज झटके महसूस किए गए। वहीं हरियाणा-पंजाब और राजस्थान-मध्य प्रदेश में भूकंप का असर रहा।

Image credits: social media
Hindi

धरती हिली और घर का सामान गिरने लगा

दिल्ली-यूपी में जब रात 11 बजे लोग सोने वाले ही थे कि अचानक से धरती हिलने लगी और पंखा ऑन किए बना चलने लगा तो लोग घबरा गए। सेल्फ पर रखा सामान तक गिरने लगा।

Image credits: social media
Hindi

रात को घर छोड़ भागे लोग

जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग  सबकुछ छोड़कर अपने परिवार समेत घर से बाहर निकले और सड़क पर आकर खड़े हो गए।

Image credits: social media
Hindi

नेपाल के दो जिलों में भूकंप ने मचाई तबाही

भूंकप ने नेपाल में सबसे ज्यादा तबाही दो जिलो में मचाई है। जिसमें रुकुम पश्चिम  और जाजरकोट में रहा है। जहां दर्जनों लोगों की  मौत हो हुई है।

Image credits: social media
Hindi

मकान जमींदोज और सड़कों में आईं दरारें

भूकंप का जायजा लेने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल मौके पर पहुंचे। नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। कई मकान जमींदोज हो गई तो सड़कों तक में दरारें आ गईं।

Image Credits: social media