Madhya Pradesh
नेपाल में शुक्रवार रात 11 बजे के बाद इतना भीषण भूकंप आया कि सब तहस-नहस हो गया। करीब 154 लोगों की मौत हो गई सैंकड़ों घायल हैं। भूकंप का असर भारत में कई राज्यों में रहा।
भूकंप के झटकों को भारत में नेपाल सीमा से लगे पड़ोसी राज्य यूपी-बिहार और दिल्ली में भी तेज झटके महसूस किए गए। वहीं हरियाणा-पंजाब और राजस्थान-मध्य प्रदेश में भूकंप का असर रहा।
दिल्ली-यूपी में जब रात 11 बजे लोग सोने वाले ही थे कि अचानक से धरती हिलने लगी और पंखा ऑन किए बना चलने लगा तो लोग घबरा गए। सेल्फ पर रखा सामान तक गिरने लगा।
जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग सबकुछ छोड़कर अपने परिवार समेत घर से बाहर निकले और सड़क पर आकर खड़े हो गए।
भूंकप ने नेपाल में सबसे ज्यादा तबाही दो जिलो में मचाई है। जिसमें रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में रहा है। जहां दर्जनों लोगों की मौत हो हुई है।
भूकंप का जायजा लेने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल मौके पर पहुंचे। नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। कई मकान जमींदोज हो गई तो सड़कों तक में दरारें आ गईं।