अमेरिका से आकर MP में चुनाव लड़ रहा ये लड़का, छोड़ दी करोड़ों की नौकरी
Madhya Pradesh Oct 30 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
एमपी के रीवा में एक लड़का चर्चा में
मध्य प्रदेश में इस वक्त चुनावी माहौल है, हर गली हर घर में नेताओं और इलेक्शन की बातें हैं। एमपी के रीवा में एक लड़का चर्चा में है। जो अमेरिका से आकर चुनाव लड़ रहा है।
Image credits: social media
Hindi
25 साल का प्रखर आप प्रत्याशी
यह युवा नेता 25 साल का प्रखर प्रताप सिंह है जो मूलत रीवा के रायपुर कर्चुलियान का निवासी है। वह आम आदमी पार्टी के टिकट पर रीवा की गुढ़ विधानसभा से प्रत्याशी हैं।
Image credits: social media
Hindi
विधायक का चुनाव लड़ने 7 समंदर पार से आए प्रखर
प्रखर प्रताप सिंह पर राजानीति का रंग इस कदर चढ़ा कि वह विधायक का चुनाव लड़ने के लिए सात समंदर पार यानि अमेरिका से सब छोड़कर अपने गांव आ गया।
Image credits: social media
Hindi
करोड़ों रुपए का पैकेज छोड़ दिया
राजनीति के लिए आर्किटेक्ट प्रखर प्रताप ने अमेरिका में करोड़ों रुपए सालाना के पैकेज वाली नौकरी को छोड़ दिया। लग्जरी जिंदगी छोड़कर वो गांव-गांव जाकर अब वोट मांग रहा है।
Image credits: social media
Hindi
प्रचार करने का तरीका एकदम अलग
प्रखर प्रताप का वोट मांगने और प्रचार करने का तरीका एकदम अलग है। वह किसी बुजुर्ग को देखते हैं तो उसके पैर छू लेते हैं तो युवा को गले लगाकर हाथ मिलाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिका और इटली से की है पढ़ाई
प्रखर ने अपनी स्कूली पढ़ाई देश के जाने-माने देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद वह आर्किटेक्ट की डिग्री लेने अमेरिका और इटली गए और अमेरिका में जॉब करने लगे।