मध्य प्रदेश में इस वक्त चुनावी माहौल है, हर गली हर घर में नेताओं और इलेक्शन की बातें हैं। एमपी के रीवा में एक लड़का चर्चा में है। जो अमेरिका से आकर चुनाव लड़ रहा है।
यह युवा नेता 25 साल का प्रखर प्रताप सिंह है जो मूलत रीवा के रायपुर कर्चुलियान का निवासी है। वह आम आदमी पार्टी के टिकट पर रीवा की गुढ़ विधानसभा से प्रत्याशी हैं।
प्रखर प्रताप सिंह पर राजानीति का रंग इस कदर चढ़ा कि वह विधायक का चुनाव लड़ने के लिए सात समंदर पार यानि अमेरिका से सब छोड़कर अपने गांव आ गया।
राजनीति के लिए आर्किटेक्ट प्रखर प्रताप ने अमेरिका में करोड़ों रुपए सालाना के पैकेज वाली नौकरी को छोड़ दिया। लग्जरी जिंदगी छोड़कर वो गांव-गांव जाकर अब वोट मांग रहा है।
प्रखर प्रताप का वोट मांगने और प्रचार करने का तरीका एकदम अलग है। वह किसी बुजुर्ग को देखते हैं तो उसके पैर छू लेते हैं तो युवा को गले लगाकर हाथ मिलाते हैं।
प्रखर ने अपनी स्कूली पढ़ाई देश के जाने-माने देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद वह आर्किटेक्ट की डिग्री लेने अमेरिका और इटली गए और अमेरिका में जॉब करने लगे।