मध्य प्रदेश में मतदान के लिए बहुत कम वक्त बचा है। प्रत्याशी अपने परिवार के साथ प्रचार में जुटे हैं। इसी बीच चर्चा 25 साल के लड़के की हो रही है जो विदेश से आकर यहां वोट मांग रहा है।
यह युवा भरत सिंह चतुर्वेदी हैं जो इंग्लैंड से रिटर्न होकर अपनी चंबल की धरती पर अपने पिता राकेश चतुर्वेदी के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
भरत सिंह चतुर्वेदी के पिता राकेश सिंह चतुर्वेदी भिंड विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। भरत राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी नजर आ चुक हैं।
भरत ने पढ़ाई इंग्लैंड से की है। स्टडी के साथ वो एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में छात्र नेता भी रहे हैं। कॉलेज के इलेक्शन में अंग्रेजों को परास्त कर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ प्रेसिडेंट बने
भरत का चुनाव में प्रचार करने का अपना अलग अंदाज है। वह बुजुर्ग को देखते हैं तो उनके पैर छूकर वोट मांगते हैं। अगर कोई युवा मिलता तो उसे गले लगा लेते हैं।
भरत सिंह चतुर्वेदी ने पूर्ण रूप से अपने पिता के चुनाव अभियान की कमान संभाल ली है। वो भिंड के प्रमुख मुद्दे बेरोजगारी, पलायन और सुरक्षा को लेकर बात कर रहे हैं।
भरत का कहना है कि इंग्लैंड में एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी चुनाव में मुद्दे काफी अलग थे। वहीं भिंड विधानसभा चुनाव के अलग ही मुद्दे हैं। जिनको में जीत के साथ हल करूंगा।