कौन हैं 28 साल की लड़की रक्षा राजपूत, MP में मंत्री को दे रहीं टक्कर
Madhya Pradesh Oct 21 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:GOOGLE
Hindi
बीजेपी-कांग्रेस में कांटे का मुकाबला
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, बीजेपी और कांग्रेस में इस बार कांटे का मुकाबला है। क्योंकि मंत्रियों के सामने कांग्रेस के प्रत्याशियों को उतारा है।
Image credits: social media
Hindi
28 साल की रक्षा मंत्री के सामने
कांग्रेस ने सागर की खुरई सीट से शिवराज कैबिनेट के मंत्री भूपेंद्र सिंह के सामने 28 साल की रक्षा सिंह राजपूत को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Image credits: social media
Hindi
पार्षद से विधायक बनेंगी रक्षा?
रक्षा राजपूत ने कांग्रेस की टिकट पर मालथौन से 2022 में पार्षद का चुनाव लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गईं। उनकी प्रस्तावक कुसुम रानी सिसोदिया थीं।
Image credits: social media
Hindi
रक्षा के पिता ने किया था सुसाइड
रक्षा मूल रूप से खुरई की रहने वाली हैं, उनके पिता एक शिक्षक थे, लेकिन साल 2017 में उन्होंने सुसाइड कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें कुछ नेता परेशान कर रहे थे।
Image credits: social media
Hindi
रक्षा के पित की मरने की वजह...
पिता सुसाइड नोट में लिखकर गए थे कि कुछ दबंग नेता उनकी प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं, मंत्री से मदद मांगने गया तो उन्हों मेरी बात नहीं सुनी। आखिर में अब मैं जिंदगी खत्म कर रहा हूं।
Image credits: social media
Hindi
बीबीए और एम.ए हिस्ट्री
रक्षा ने स्कूली पढ़ाई मालाथौन से की है, वहीं कॉलेज के लिए वह सागर गई थीं। उन्होंने एक्सीलेंज कॉलेज से बीबीए और एम.ए हिस्ट्री किया है। साथ ही एलएलबी भी पास हैं।