पिछले चार दिन से हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। दोनों तरफ बम के धमाकों से गूंज हो रही है। इसी जंग के बीच मध्य प्रदेश की बेटी स्वाति सटोरिया इजराइल में फंस गई है।
स्वाति ने वीडियो कॉल करके पिता को अपना दर्द और वहां के हालात बयां किए हैं। छात्रा ने कहा कि जब सायरन बजता है तो डेढ़ मिनट के अंदर जाना पड़ता है।
बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हॉस्टल में जो भी खाने-पीने का सामान बचा है, उसी से काम चला रहे हैं। बम-धमाकों की आवजें डरा रही हैं। बस जल्दी भारत आने की चिंता है।
स्वाति सिरोटिया मूलरूप से मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के शिव धाम कुंडेश्वर की रहने वाली है। वह 2020 में एग्रीकल्चर से एमएससी करने इजराइल गई है।
स्वाति येरूशलम की हिब्रू एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री कर रही है। स्वाति की डिग्री कंप्लीट हो चुकी है, बस थीसिस के लिए वहां रुकी थी। वो एक महीने पहले वहां दोबारा गई थी।
स्वाति को इस महीने अपनी पढ़ाई पूरी करके भारत लौटना था। लेकिन 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया और फिर दोनों के बीच जंग छिड़ गई।