चारों तरफ बम-धमाके, इजराइल-हमास युद्ध में फंसी MP की बेटी का दर्द...
Madhya Pradesh Oct 11 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
स्वाति सटोरिया इजराइल हमास जंग में फंसी
पिछले चार दिन से हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। दोनों तरफ बम के धमाकों से गूंज हो रही है। इसी जंग के बीच मध्य प्रदेश की बेटी स्वाति सटोरिया इजराइल में फंस गई है।
Image credits: social media
Hindi
पिता को वीडियो कॉल पर बयां किया दर्द
स्वाति ने वीडियो कॉल करके पिता को अपना दर्द और वहां के हालात बयां किए हैं। छात्रा ने कहा कि जब सायरन बजता है तो डेढ़ मिनट के अंदर जाना पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
बम-धमाकों की आवजें डरा रहीं
बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हॉस्टल में जो भी खाने-पीने का सामान बचा है, उसी से काम चला रहे हैं। बम-धमाकों की आवजें डरा रही हैं। बस जल्दी भारत आने की चिंता है।
Image credits: social media
Hindi
ग्रीकल्चर से एमएससी करने इजराइल गई
स्वाति सिरोटिया मूलरूप से मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के शिव धाम कुंडेश्वर की रहने वाली है। वह 2020 में एग्रीकल्चर से एमएससी करने इजराइल गई है।
Image credits: social media
Hindi
दो बारा थीसिस जमा करने गई थी इजराइल
स्वाति येरूशलम की हिब्रू एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री कर रही है। स्वाति की डिग्री कंप्लीट हो चुकी है, बस थीसिस के लिए वहां रुकी थी। वो एक महीने पहले वहां दोबारा गई थी।
Image credits: social media
Hindi
भारत आना था...लेकिन छिड़ गई जंग
स्वाति को इस महीने अपनी पढ़ाई पूरी करके भारत लौटना था। लेकिन 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया और फिर दोनों के बीच जंग छिड़ गई।