बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सीएम शिवराज सहित 24 मंत्रियों के नाम हैं। वहीं एक नाम संजय पाठक का है, जो सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।
हम बात कर रहे हैं कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की। वग पार्टी के अकेले उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति का आंकड़ा 200 करोड़ पार है।
एमपी के 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता संजय पाठक ने चुनावी शपथ पत्र में अपनी संपत्ति करीब 226 करोड़ रुपए बताई थी।
संजय की प्रॉपर्टी में कई बड़े होटल, एजुकेशन इंस्टीट्यूट, महंगे रिजॉर्ट समेत हेलीकॉप्टर तक शामिल हैं। इतना ही नहीं विदेशों में भी इनके माइन्स हैं।
संजय पाठक पहले कांग्रेस से विधायक थे। लेकिन साल 204 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। शिवराज की पिछली सरकार में पाठक को मंत्री भी रह चुके हैं।
दो सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के आसामी संजय पाठक के पास खुद का हेलीकॉप्टर भी है। हालांकि उनको यह विरासत पूर्वजों से मिली है। उनका परिवार खनन के बिजनेस रहा है।
संजय पाठक ने 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ में फंसे अपने इलाके के लोगों को निकालने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भी भेजा था