मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बुधनी में लाड़ली बहनाओं के लिए बड़ी घोषणा की है, जिसका लाभ महिलाओं को मिलेगा। सीएम ने कहा ये योजना प्रदेशभर की लाड़ली बहना के लिए रहेगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बना दी है। इसकी सूची भी बना दी है, जिनके पास मकान नहीं है। उनको मकान बनाने के लिए पैसा देंगे।
सीएम ने कहा कि रहने की जमीन का टुकड़ा हर गरीब के पास होना चाहिए। भगवान ने पैदा किया है तो रहने लायक जमीन तो होना चाहिए। इसके लिए हमने मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना बनाई है।
सीएम कहा कि मैंने तय किया है कि जिन गरीबों के पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें रहने के लिए जमीन दूंगा, उनको जमीन का पटृटा दूंगा, उन्हें जमीन का मालिक बनाउंगा।
सीएम ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सीएम राइज स्कूल बना रहा हूं, इसमें एक एक स्कूल की बिल्डिंग 40-40 करोड़ रुपए कि रहेगी, प्रमुख गांवों में ये स्कूल बनेंगे।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा एक दिन में 53 हजार करोड़ रुपए के कार्योंं का शिलान्यास किया है। खेतों तक पानी पहुंचाया है, नर्मदा मैया का पानी पिलवाने टोटी वाला नल लगवाया है।
सीएम ने कहा जहाजपुर आकर मैं भाव विभोर हो गया, जमुनी बाई ने मुझे 2 रुपए चंदा दिया था, कहा था कि भैया तुम विधायक बन जाओ, मेरी पुरानी यादे ताजा हो गई। मुझे सबसे मिलकर बहुत आनंद आया।