यारियां 2 के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंची दिव्या खोसला कुमार
Madhya Pradesh Oct 07 2023
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
इंदौर में किया यारियां 2 का प्रमोशन
दिव्या खोसला कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म यारियां 2 का प्रमोशन किया, फिल्म की कहानी कजिन भाई बहनों पर आधारित है। जिसमें दोस्ती और रोमांस के साथ ड्रामा भी नजर आएगा।
Image credits: social media
Hindi
दिव्या खोसला कुमार के साथ आए अन्य कलाकार
दिव्या खोसला कुमार के साथ मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी भी नजर आए।फिल्म में तीनों कलाकार के बीच कजिन भाई बहन का रिश्ता होने के कारण गहरी दोस्ती भी दिखाई है।
Image credits: social media
Hindi
जीवन में कजिन का होना जरूरी
दिव्या ने कहा कि जीवन में कजिन का होना जरूरी है। क्योंकि कजिन भाई बहनों के बीच खून का रिश्ता होता है। इस कारण उनके बीच प्रेम भी गहरा होता है।
Image credits: social media
Hindi
इंदौरी जायके का आनंद भी लिया
इंदौर में प्रमोशन करने पहुंची दिव्या खोसला कुमार के साथ यारियां 2 की टीम 56 दुकान पर भी पहुंची, यहां फैंस के बीच उन्होंने इंदौरी जायके का आनंद भी लिया।
Image credits: social media
Hindi
2014 में आई थी फिल्म यारियां
इससे पहले फिल्म यारियां करीब 9 साल पहले 2014 में रिलीज हुई थी। यह रोमांस के साथ कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन भी दिव्या खोसला कुमार ने किया था।
Image credits: social media
Hindi
2004 से फिल्मों में आई दिव्या
दिव्या कुमार खोसला ने 2014 में यारियां से फिल्मों में निर्देशन की शुरुआत की थी। दिव्या ने 2004 में फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से अपने फिल्मी केरियर की शुरुआत की थी।
Image credits: social media
Hindi
तीन किरदारों को एक करती है फिल्म
ये फिल्म तीन अलग-अलग किरदारों पर आधारित है लेकिन इस फिल्म को भाई बहन का प्यार एक कर देता है। फिल्म में तीनों कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।