Hindi

PM मोदी ने किया जिन रानी दुर्गवती को प्रणाम, कौन हैं वो वीरांगना

Hindi

500वीं जयंती के मौके पर पीएम ने किया शिलान्यास

पीएम मोदी एमपी के दौरे पर हैं। उन्होंने जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास किया।

Image credits: social media
Hindi

100 करोड़ की लागत से बन रहा स्मारक

स्मारक एवं संग्रहालय में रानी दुर्गावती की अष्टधातु से बनी प्रतिमा लगाई जाएगी। यह प्रतिमा 52 फीट ऊंची होगी। पूरी परियोजना की लागत करीब 100 करोड़ रुपए होगी।

Image credits: social media
Hindi

दुर्गाष्टमी पर हुआ था जन्म

रानी दुर्गावती का जन्म उत्तर प्रदेश के बांदा में 5 अक्टूबर 1524 को हुआ था। दुर्गाष्टमी पर जन्म के कारण ही उनका नाम दुर्गावती रखा गया।

Image credits: social media
Hindi

दुर्गावती के पिता राय चंदेल वंश के शासक थे

पिता कीरत राय चंदेल वंश के शासक थे। दुर्गावती को बचपन से ही तीरंदाजी, तलवारबाजी और घुड़सवारी का शौक था।1542 में 18 साल की उम्र में उनकी शादी दलपत शाह से कर दी गई।

Image credits: social media
Hindi

मुगल सेना को रानी दुर्गावती ने किया परास्त

15वीं शताब्दी में जब मुगलों का साम्राज्य पूरे भारत में फैल रहा था तो कइ हिंदू राजाओं ने मुगलों के सामने घुटने टेक दिए थे। रानी ने मुगल सेना को बार-बार युद्ध में परास्त किया।

Image credits: social media
Hindi

अपने सीने पर कटार उतार ली थी...

युद्ध में उन्हें भी तीर लगे तो उन्हें लगा कि उनका जीतना संभव नहीं है। उन्होंने अपने मंत्री से उनकी जान लेने को कहा। मंत्री ऐसा नहीं किया तो दुर्गावती ने अपने सीने पर कटार उतार ली।

Image credits: social media

50 हजार युवाओं को नौकरी और रहने के लिए मिलेगा घर

कौन हैं DSP यशस्वी शिंदे: मैडम के एक लेटर ने MP में मचा रखा है हड़कंप

टीवी सीरियल की खूबसूरत अभिनेत्री को आप ने दिया टिकट, जानें कौन है ये

ये लड़की कौन है, जो ढहा देगी कमलनाथ का किला? BJP ने बनाया प्रत्याशी