Hindi

50 हजार युवाओं को नौकरी और रहने के लिए मिलेगा घर

मध्यप्रदेश के इंदौर क्षेत्र में स्थित बेटमा में दो बड़ी कं​पनियां करीब 270 एकड़ जमीन में करोड़ों रुपए निवेश कर रही है, जिसमें करीब 50 हजार युवाओं को सभी तरह की नौकरियां मिलेंगीं।

Hindi

पहली स्मार्ट इंडस्ट्रियल टॉउनशिप

प्रदेश में पहली बार स्मार्ट इंडस्ट्रियल टॉउनशिप बनने जा रही है, यहां युवाओं को ​रोजगार तो मिलेगा ही सही, साथ ही उन्हें यहीं पर तैयार होने वाली टॉउनशिप में रहने के लिए भी घर मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

12 हजार 500 हेक्टेयर जमीन पर टॉउनशिप

इंडस्ट्रियल एरिया में एशियन पेंट्स कंपनी को करीब 170 एकड़ और 100 एकड़ अबादा कंपनी को जमीन आवंटित की गई हैं। जिसमें 12 हजार 500 हेक्टेयर जमीन पर  के लिए टॉउनशिप तैयार की जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

10 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे

टॉउनशिप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।  टॉउनशिप से भी लोगों को रोजगार भी मिलेगा,  यहां बस स्टॉप, , दैनिक उपयोग की चीजों की दुकानें भी रहेंगी।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

एमपीआईडीसी का डेवलपमेंट प्लान

मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने पीथमपुर क्षेत्र बेटमा इंडस्ट्रियल एरिये में विकास का प्लान तैयार किया है, जिसमें दो बड़ी कंपनियों को जमीन भी आवंटित कर दी है।

Image credits: Getty
Hindi

योग्यता के हिसाब से मिलेगी नौकरियां

इन कंपनियों में युवाओं को उनकी एजुकेशन के हिसाब से नौकरियां मिलेगी, यहां मैनेजमेंट से लेकर लेबर तक सभी पोस्ट रहेगीं।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी

आजकल युवा अच्छी नौकरी के लिए अपना गांव और शहर छोड़कर विभिन्न प्रदेशों में जाते हैं।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

अनुभवी युवाओं को भी मिलेगा मौका

मध्यप्रदेश के इंदौर क्षेत्र में खुलने वाली इन बड़ी कंपनियों में नौकरी करने का अवसर प्रदेश सहित देशभर के युवाओं को मिलेगा।

Image credits: Adobe Stock

कौन हैं DSP यशस्वी शिंदे: मैडम के एक लेटर ने MP में मचा रखा है हड़कंप

टीवी सीरियल की खूबसूरत अभिनेत्री को आप ने दिया टिकट, जानें कौन है ये

ये लड़की कौन है, जो ढहा देगी कमलनाथ का किला? BJP ने बनाया प्रत्याशी

MP में पूर्व BJP विधायक की बेटी ने किया सुसाइड: लिखा-मृत्यु अंतिम सत्य