मध्यप्रदेश के इंदौर क्षेत्र में स्थित बेटमा में दो बड़ी कंपनियां करीब 270 एकड़ जमीन में करोड़ों रुपए निवेश कर रही है, जिसमें करीब 50 हजार युवाओं को सभी तरह की नौकरियां मिलेंगीं।
प्रदेश में पहली बार स्मार्ट इंडस्ट्रियल टॉउनशिप बनने जा रही है, यहां युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही सही, साथ ही उन्हें यहीं पर तैयार होने वाली टॉउनशिप में रहने के लिए भी घर मिलेगा।
इंडस्ट्रियल एरिया में एशियन पेंट्स कंपनी को करीब 170 एकड़ और 100 एकड़ अबादा कंपनी को जमीन आवंटित की गई हैं। जिसमें 12 हजार 500 हेक्टेयर जमीन पर के लिए टॉउनशिप तैयार की जाएगी।
टॉउनशिप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। टॉउनशिप से भी लोगों को रोजगार भी मिलेगा, यहां बस स्टॉप, , दैनिक उपयोग की चीजों की दुकानें भी रहेंगी।
मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने पीथमपुर क्षेत्र बेटमा इंडस्ट्रियल एरिये में विकास का प्लान तैयार किया है, जिसमें दो बड़ी कंपनियों को जमीन भी आवंटित कर दी है।
इन कंपनियों में युवाओं को उनकी एजुकेशन के हिसाब से नौकरियां मिलेगी, यहां मैनेजमेंट से लेकर लेबर तक सभी पोस्ट रहेगीं।
आजकल युवा अच्छी नौकरी के लिए अपना गांव और शहर छोड़कर विभिन्न प्रदेशों में जाते हैं।
मध्यप्रदेश के इंदौर क्षेत्र में खुलने वाली इन बड़ी कंपनियों में नौकरी करने का अवसर प्रदेश सहित देशभर के युवाओं को मिलेगा।