5 अक्टूबर यानि आज से क्रिकेट का महाकुंभ यानि वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत हो चुकी है। ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम वर्ल्ड कप मैचों के लिए निर्धारित मानकों पर खरा न उतरना कारण बताया। इसलिए यहां एक भी मैच नहीं है।
आईसीसी वर्ल्ड कप के मुकाबले के लिए भारत के 10 शहरों को चुना गया है। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे शामिल हैं।
होल्कर स्टेडियम भारत के लिए सबसे लकी क्रिकेट मैदान माना जाता है। क्योंकि अभी तक यहां जितने भी मैच हुए हैं, सभी में इंडिया की बंपर जीत हुई है।
भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सबसे पहले 2006 में पहली बार वनडे खेला था। तब इंग्लैंड को हराया था। आखिरी बार हाल ही में एशिया कप में ऑस्ट्रेलिया से मैच खेला तभी यहां जीत हुई।
अब तक इंदौर के इस स्टेडियम में सिर्फ 7 वनडे मैच हो चुके हैं, लेकिन संयोग ऐसा है कि इन सातों ही मैच भारत जीता है। हर मैच में यहां कोई ना कोई रिकॉर्ड बना है।