डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह सोमवार को न्याय यात्रा लेकर भोपाल पहुंची थीं और सीएम हाऊस के लिए बढ़ रही थीं। पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
पुलिस और डिप्टी कलेक्टर की इस दौरान झड़प भी हुई। झूमाझटकी में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के कपड़े फट गए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।
भोपाल पुलिस ने निशा बांगरे को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया है। वह अपने इस्तीफे की मांग को लेकर बैतूल जिले के आमला से भोपाल तक की पैदल न्याय यात्रा शुरु की थी।
निशा बांगरे ने 2016 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा पास की थी। वह मध्य प्रदेश के छतरपुर में बतौर डिप्टी कलेक्टर कई सालों से काम कर रहीं थीं।
बीते दिनों निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी वजह से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रशासन ने उनके इस्तीफे को अभी मंजूर नहीं किया है।
निशा बांगरे ने 25 जून को आमला में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था। लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी तो उन्होंनेअपने विभाग को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया।
अब चर्चा है कि निशा बांगरे मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बैतूल की आमला विधानसभा से चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने खुद मीडिया के सामने यह बात स्वीकार की है।