कांग्रेस ने टीवी एक्टर और रामायण के हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल को भी विधायक उम्मीदवार बनाया है। वह बुधनी विधानसभा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने चुनाव लड़ेंगे।
एक्टर मस्ताल वह बुधनी के रहने वाले हैं। विक्रम सलकनपुर के किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई अपने बायां में गांव से की है।
एक्टर मस्ताल ने 2008 में रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभाया है। वह हनुमान के किरदार से घर-घर फेमस हैं। उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी।
मस्ताल ने रामायण सीरियल के अलावा सीरियल रजिया सुल्तान और हाल ही में रिलीज हुई चर्चित बेव सीरीज आश्रम-3 में भी काम किया है।
टीवी की दुनिया से राजनीति में आने पर विक्रम मस्तान ने कहा था कि हनुमानजी का काम सेवा करना है उसी तरह मैं भी जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं।
बुधनी सीएम शिवराज सिंह चौहान का होम टाउन हैं, यह बीजेपी का गढ़ माना जाता है। लेकिन विक्रम के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। देखना होगा कि शिव और हनुमान में से कौन जीतता है।