Hindi

उज्जैन गरबे में लव जिहाद का खौफ, ID देख और तिलक लगाकर मिल रही एंट्री

Hindi

नवरात्रि महोतस्व के बीच गरबे की धूम

 नवरात्रि महोतस्व के बीच गरबे की धूम है, देवी मां के पंडालों में गरबा खेला जा रहा है। वहीं उज्जैन में एक गरबा पंडाल ने गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

गैर हिंदुओं का गरबा पंडाल में प्रवेश वर्जित

उज्जैन के इस पंडाल के मुख्य गेट पर आयोजकों ने इसके बाकायदा पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा-गैर हिंदुओं का गरबा पंडाल में प्रवेश वर्जित है।

Image credits: social media
Hindi

माथे पर तिलक लगाकर एंट्री

गरबे में आईडी चेक करने के बाद ही सिर्फ हिंदुओं को गरब में एंट्री दी जा रही है। साथ ही माथे पर तिलक देखा जा रहा है और जिसके माथे पर तिलक नहीं उसे रोक दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सेवा ही संकल्प संस्कृति नाम की संस्था

दरअसल, इस गरबे का आयोजन उज्जैन शहर की सेवा ही संकल्प संस्कृति नाम की संस्था करा रही है, जो पिछले पांच सालों से गरबा करा रही है।

Image credits: social media
Hindi

लव जिहाद वालों को प्रवेश नहीं

समीति के अध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान का कहना है कि हम किसी जाति का विरोध नहीं कर रहे। माता की आराधना में लव जिहाद  वालों को प्रवेश नहीं मिले, इसके लिए ऐसा कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

बहन-बेटियों की सुरक्षा के इंतजाम

समीति का कहना है कि हम अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं। ताकि वह बिना किसी डरे गरवा पंडाल में खेलने के लिए आएं। लेकिन गलत विचार वाले इसमें प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Image Credits: social media