नवरात्रि महोतस्व के बीच गरबे की धूम है, देवी मां के पंडालों में गरबा खेला जा रहा है। वहीं उज्जैन में एक गरबा पंडाल ने गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।
उज्जैन के इस पंडाल के मुख्य गेट पर आयोजकों ने इसके बाकायदा पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा-गैर हिंदुओं का गरबा पंडाल में प्रवेश वर्जित है।
गरबे में आईडी चेक करने के बाद ही सिर्फ हिंदुओं को गरब में एंट्री दी जा रही है। साथ ही माथे पर तिलक देखा जा रहा है और जिसके माथे पर तिलक नहीं उसे रोक दिया जाता है।
दरअसल, इस गरबे का आयोजन उज्जैन शहर की सेवा ही संकल्प संस्कृति नाम की संस्था करा रही है, जो पिछले पांच सालों से गरबा करा रही है।
समीति के अध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान का कहना है कि हम किसी जाति का विरोध नहीं कर रहे। माता की आराधना में लव जिहाद वालों को प्रवेश नहीं मिले, इसके लिए ऐसा कर रहे हैं।
समीति का कहना है कि हम अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं। ताकि वह बिना किसी डरे गरवा पंडाल में खेलने के लिए आएं। लेकिन गलत विचार वाले इसमें प्रवेश नहीं कर सकेंगे।