डॉग की ट्रेनिंग पर खर्च किए 15 लाख, उसी कुत्ते को ट्रेनर ने मार डाला
Madhya Pradesh Oct 19 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
डॉगी की मौत कई दिन तक छिपाई गई
भोपाल में एक डॉग ट्रेनर ने ट्रेनिंग पर आए कुत्ते को फांसी के फंदे पर टांगकर मार डाला। आरोपी ने डॉग के मालिक से इस बात को कई दिन तक छिपाई...लेकिन सच पता चल ही गया।
Image credits: social media
Hindi
शाजापुर से डॉग को भेजा था भोपाल
शाजापुर जिले के कालापीपल के रहने वाले डॉग के मालिक और कारोबारी निखिल जायसवाल ने अपने कुत्ते को ट्रेनिंग के लिए भोपल में आरोपी ट्रेनर रवि कुशवाह के पास भेजा था।
Image credits: social media
Hindi
आरोपी ने बताई डॉग को मारने की वजह
आरोपी ट्रेनर रवि कुशवाह ने पुलिस को बताया कि वह बहुत आक्रामक हो गया था। काटने लगा था, रात को भौंकता था, इसलिए उसे मार डाला।
Image credits: social media
Hindi
बोलेरो गाड़ी को अकेले ही खींच लेता था
निखिल ने इस कुत्ते का नाम सुल्तान रखा ता। जिसे ढाई साल पहले 50 हजार रुपए में खरीदा था। यह डॉग काफी ताकतरवर था। वह बोलेरो गाड़ी को अकेले ही खींच लेता था
Image credits: social media
Hindi
ट्रेनिगं पर ट्रेनर को देथे थे 13 हजार रुपए महीना
मलिक इस डॉग पर दो साल के अंदर 2 लाख रूपए खर्च कर चुके थे। रोजाना उस पर 3 से 4 हाजर खर्च होते थे। वहीं आरोपी को ट्रेनर को हर महीने ट्रेनिंग के लिए 13 हजार देते थे।
Image credits: social media
Hindi
1300 किलो वाली चिकन खाता था
सुल्तान एसी में रहता था और रोजाना 1300 किलो वाली स्पेशल चिकन खाता था। वहीं नहाने के लिए 300 रूपए और इंफ्केशन से बचन के लिए 800 रपए वाला स्प्रे इस्तेमाल करता था।