अपने अनोखे बयानबाजी के लिए आईएएस अफसर नियाज खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने ऐसा कुछ बोल है कि वह सुख्रियों में आ गए हैं।
नियाज खान ने ट्वीट किया-मेरे आदर्श कोई अरब देश के मुस्लिम नहीं, बल्कि भारत के करुमामयी हिंदू हैं। उन्होंने कहा-हिंदुओं से ज्यादा कोई करूणामयी नहीं है।
अफसर ने कहा- 'मैंने सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है। लेकिन निर्दोष फिलीस्तीनियों की रोज हत्या हो रही है, अरब देश अपने सुख में मस्त हैं।'
2 अरब मुस्लिम और 57 देश निर्दोष फिलिस्तीनियों को नहीं बचा पाए, तो अरब वाले हमें क्या बचाएंगे? हमारे सबसे बड़े दोस्त हिंदू भाई ही हैं। हमें अरब और पाकिस्तान से क्या लेना...
नियाज खान मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस हैं और फिलहाल एमपी के लोक निर्माण विभाग के उप सचिव पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
नियाज खान का चयन राज्य प्रशासनिक सेवा से हुआ और 2015 में प्रमोट होकर आईएएस बने हैं। वह एक लेखक भी हैं और अब तक 7 किताबें लिख चुके हैं।
IAS नियाज खान हिंदू धर्म से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कुछ किताबें हिंदू धर्म को लेकर भी लिखी हैं। सबसे पहले वो गैंगस्टर अबू सलेम पर किताब लिखकर चर्चा में आए थे।