Madhya Pradesh

कौन हैं IAS नियाज खान, बोले-मेरे आदर्श 'मुस्लिम नहीं-करुणामयी हिंदू'

Image credits: social media

चर्चा में आईएएस अफसर नियाज खान

अपने अनोखे बयानबाजी के लिए आईएएस अफसर नियाज खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने ऐसा कुछ बोल है कि वह सुख्रियों में आ गए हैं।

Image credits: social media

'हिंदुओं से ज्यादा कोई करूणामयी नहीं'

नियाज खान ने ट्वीट किया-मेरे आदर्श कोई अरब देश के मुस्लिम नहीं, बल्कि भारत के करुमामयी हिंदू हैं। उन्होंने कहा-हिंदुओं से ज्यादा कोई करूणामयी नहीं है।

Image credits: social media

फिलीस्तीनियों की हत्या हो रही, अरब देश सुख में मस्त

अफसर ने कहा- 'मैंने सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है। लेकिन निर्दोष फिलीस्तीनियों की रोज हत्या हो रही है, अरब देश अपने सुख में मस्त हैं।'

Image credits: social media

2 अरब मुस्लिम फिलिस्तीनियों को नहीं बचा पाए

2 अरब मुस्लिम और 57 देश निर्दोष फिलिस्तीनियों को नहीं बचा पाए, तो अरब वाले हमें क्या बचाएंगे? हमारे सबसे बड़े दोस्त हिंदू भाई ही हैं। हमें अरब और पाकिस्तान से क्या लेना...

Image credits: social media

MP के लोक निर्माण विभाग में उप सचिव

नियाज खान मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस हैं और फिलहाल एमपी के लोक निर्माण विभाग के उप सचिव पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Image credits: social media

2015 में प्रमोट होकर आईएएस बने नियाज खान

नियाज खान का चयन राज्य प्रशासनिक सेवा से हुआ और 2015 में प्रमोट होकर आईएएस बने हैं। वह एक लेखक भी हैं और अब तक 7 किताबें लिख चुके हैं।

Image credits: social media

हिंदू धर्म IAS नियाज खान लिख चुके हैं बुक

IAS नियाज खान हिंदू धर्म से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कुछ किताबें हिंदू धर्म को लेकर भी लिखी हैं। सबसे पहले वो गैंगस्टर अबू सलेम पर किताब लिखकर चर्चा में आए थे।

Image credits: social media