मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कमलनाथ ने निशा बारंगे को पार्टी में शामिल कराने के बाद कहा-पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा आमला से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। हमें उनकी पूरे प्रदेश में जरूरत है।
निशा बांरगे को अब हर कोई जानता है। लेकिन उनके पति को बहुत कम लोग जानते हैं। निशा के पति का नाम सुरेश अग्रवाल है, जिससे उन्होंने साल 2019 में कोर्ट मैरिज की है।
सुरेश अग्रवाल मूल रूप से गुड़गांव के रहने वाले हैं और एक मल्टी नेशनल कंपनी में बड़े अधिकारी हैं। निशा और सुरेश का एक बेटा भी है।
निशा और सुरेश की पहली मुलाकात एक गुड़गांव एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी के दौरान हुई थी। दोनों एक साथ एक ही कंपनी में जॉब करते थे।
निशा बांगरे का जन्म मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के चिखला गांव में 12 जून 1990 में हुआ था उन्होंने इंजीनियरिंग फील्ड की जॉब छोड़कर 2016 परीक्षा में पीएससी की परीक्षा पास की थी।