शादी के दिन दूल्हे की मौत: दुल्हन ने उठाया खौफनाक कदम, विलेन बनी पुलिस
Madhya Pradesh Jul 15 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
शादी के दिन दूल्हे और चाचा की मौत
मध्य प्रदेश के गुना से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शादी के दिन दूल्हे और उसके चाचा की मौत हो गई। हैरान की बात यह है कि दोनों की जान पुलिस कस्टडी में गई है।
Image credits: social media
Hindi
दूल्हे की चाची ने छिड़का पेट्रोल
जैसे ही दूल्हे की मौत की खबर दुल्हन को पता चली तो उसने भी मरने की कोशिश की। चाची के साथ मिलकर ऊपर पेट्रोल छिड़कर और आग लगाने लगी। लेकिन पुलिस ने दोनों को बचा लिया।
Image credits: social media
Hindi
यह शॉकिंग मामला गुना जिले का
यह शॉकिंग मामला गुना जिले के बीलाखेड़ी की है। रविवार को दूल्हा देवा पारदी की बारात जानी थी। लेकिन पुलिस पहुंची और चोरी के आरोप में दूल्हे और चाचा गंगाराम को पकड़कर ले गई।
Image credits: social media
Hindi
घर में शादी की रस्में और दूल्हे की मौत
बता दें कि घर में शादी की रस्में चल रही थीं। दूल्हा देवा के हाथ में मेहंदी-हल्दी लगी थी। यहां तक कि उसने बारात के लिए शेरवानी भी पहन ली थी। लेकिन पुलिस आई और ले गई।
Image credits: social media
Hindi
दुल्हन ने की आग लगाने की कोशिश
दुल्हन भी दूल्हे की राह देख रही थी, वह भी लाल जोड़े में तैयार मंडप में बैठी थी। परिवार बारात के स्वागत में लगे थे, लेकिन दूल्हे की मौत की खबर ने मातम पसार दिया।
Image credits: google
Hindi
दू्ल्हे की मौत पुलिस कस्टडी में...
बता दें कि दू्ल्हे की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है। पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजन युवक का पोस्टमॉर्टम भोपाल में कराने की मांग कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
गुना पुलिस ने बताई मौत की वजह
परिवार हंगामा कर रहा है, गुना जिला अस्पताल में 8 थानों की पुलिस तैनात है। वहीं एसपी मानसिंह ठाकुर ने कहा- देवा को सीने में दर्द हुआ हुआ और उसकी जान चली गई।