Hindi

13 साल में पहला बच्चा, 35 की उम्र तक हुए 10 बच्चे-जानें कहां का है केस

Hindi

बालाघाट में महिला ने दिया 10वें बच्चे को जन्म

आज के समय में दंपत्ति एक बच्चा या ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे चाहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट का मामला सब पर भारी है। यहां एक महिला ने मंगलवार रात 10वें बच्चे को जन्म दिया है।

Image credits: social media
Hindi

13 साल में पहली बार बनी थी मां

हैरानी की बात यह है कि प्रसूता की महज 35 साल की है। जबकि उसकी बड़ी बेटी 22 साल की है। यानी वो पहली बार जब मां बनी थी, उस दौरान उसकी उम्र महज 13 साल थी।

Image credits: social media
Hindi

सरकारी योजना का नहीं मिलता लाभ

बता दें कि प्रसूता जुगतीबाई पति अकलु सिंह मरावी बालाघाट जिले के मोहगांव में रहती है। महिला बेहद गरीब परिवार से आती है। इतना ही नहीं सरकार की किसी योजना का भी उसे लाभ नहीं मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

महिला की एक बेटी की शादी हो चुकी

आशा कार्यकर्ता रेखा ने बताया कि महिला की बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटा 13 साल, एक 9 साल, एक बेटी 8 साल, एक बेटा 6 साल, एक बेटा 3 साल का है। वहीं दो बच्चों की मौत हो चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस

महिला की डिलेवरी करने वाली डॉक्टर डॉ. अर्चना लिल्हारे ने बताया कि एक महिला को दसवें प्रसव का यह पहला मामला है। इसे हम यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस कह सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

महिला बैगा आदिवासी समुदाय की

महिला बैगा आदिवासी समुदाय की है। बैगा आदिवासी समाज विलिप्त हो रहा है, सरकार का आदेश है कि इनको सरंक्षित किया जाना चाहिए इसलिए उसकी अभी तक नसबंदी नहीं की गई।

Image credits: social media

मर्जी से संबंध बनाकर किया बलात्कार का केस, MP हाईकोर्ट ने किया खारिज

T20 World Cup: शिवराज से सिंधिया और योगी तक, टीम इंडिया को यूं दी बधाई

वर्ल्ड कप जश्न: आधी रात को तिरंगा लेकर निकले मंत्री, सड़क पर किया डांस

T 20 वर्ल्ड कप: काशी से उज्जैन तक, India की जीत के लिए हो रहे हवन-यज्ञ