13 साल में पहला बच्चा, 35 की उम्र तक हुए 10 बच्चे-जानें कहां का है केस
Madhya Pradesh Jul 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
बालाघाट में महिला ने दिया 10वें बच्चे को जन्म
आज के समय में दंपत्ति एक बच्चा या ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे चाहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट का मामला सब पर भारी है। यहां एक महिला ने मंगलवार रात 10वें बच्चे को जन्म दिया है।
Image credits: social media
Hindi
13 साल में पहली बार बनी थी मां
हैरानी की बात यह है कि प्रसूता की महज 35 साल की है। जबकि उसकी बड़ी बेटी 22 साल की है। यानी वो पहली बार जब मां बनी थी, उस दौरान उसकी उम्र महज 13 साल थी।
Image credits: social media
Hindi
सरकारी योजना का नहीं मिलता लाभ
बता दें कि प्रसूता जुगतीबाई पति अकलु सिंह मरावी बालाघाट जिले के मोहगांव में रहती है। महिला बेहद गरीब परिवार से आती है। इतना ही नहीं सरकार की किसी योजना का भी उसे लाभ नहीं मिलता है।
Image credits: social media
Hindi
महिला की एक बेटी की शादी हो चुकी
आशा कार्यकर्ता रेखा ने बताया कि महिला की बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटा 13 साल, एक 9 साल, एक बेटी 8 साल, एक बेटा 6 साल, एक बेटा 3 साल का है। वहीं दो बच्चों की मौत हो चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस
महिला की डिलेवरी करने वाली डॉक्टर डॉ. अर्चना लिल्हारे ने बताया कि एक महिला को दसवें प्रसव का यह पहला मामला है। इसे हम यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस कह सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
महिला बैगा आदिवासी समुदाय की
महिला बैगा आदिवासी समुदाय की है। बैगा आदिवासी समाज विलिप्त हो रहा है, सरकार का आदेश है कि इनको सरंक्षित किया जाना चाहिए इसलिए उसकी अभी तक नसबंदी नहीं की गई।