आज क्रिकेट का महामुकबला यानि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल है। वेस्टइंडीज के बारबाडोस में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। देशभर में पूजा पाठ हो रहे हैं।
इस बार इंडिया टी-20 विश्व कप जीत जाए, इसके लिए काशी से लेकर महाकाल की उज्जैन नगरी में क्रिकेट फैंस पूजा-पाठ और यज्ञ कर रहे हैं।
क्रिकेट फैंस एक तरफ मंदिरों में इंडिया की जीत के लिए दुआ मांग रहे हैं। वहीं कुछ लोग काशी में हवन हो रहे हैं। तो राम नगरी अयोध्या में भी भागवान श्रीराम से भक्त दुआ कर रहे हैं।
इंदौर और मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी गणेश जी के सामने क्रिकेट फैंस ने भारतीय टीम की फोटो रखकर विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर इंडिया के जीत के नारे लगाए।
बता दें कि इंडियन क्रिकेट प्रशंसक पूरी तरह मान चुके हैं कि यह फाइनल मैच तो भारत ही जीतेगा। कई जगह तो अभी से जीत के जश्न की तैयारियां हो गई हैं। मिठाई के ऑर्डर भी दे दिए हैं।
टी 20 वर्ल्ड कप की जीत का परिणाम कुछ भी हो। लेकिन रात आठ बजे से शुरू होने वाला यह फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है। हालांकि बारिश के बादल मंडरा रहे हैं।