Hindi

पंडित प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी, इस एक गलती की मिली सजा

Hindi

प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर माफी मांगी

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा राधा रानी विवाद के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं। संतों की अपील के बाद उन्होंने अचानक बरसाना पहुंचकर नाक रगड़कर माफी मांगी।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रदीप मिश्रा ने जोड़े सबके हाथ

प्रदीप मिश्रा शनिवार को ब्रज के श्रीजी मंदिर पहुंचे और राधा रानी को दंडवत प्रमाण किया। कुछ देर बाद वह हाथ जोड़ते हुए बाहर निकले और बोले ब्रज वासियों माफी मांगता हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

मैं ब्रज ब्रजवासियों से माफी मांगता हूं...

प्रदीप मिश्रा ने कहा-मैं यहां ब्रजवासियों के प्रेम की वजह से यहां आया हूं। मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो माफी मांगता हूं। ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रदीप मिश्रा -मैंने अपशब्द नहीं कहे...

प्रदीप मिश्रा ने कहा-मैंने किसी के लिए अपशब्द नहीं कहें। फिर भी किसी को बुरा लगा हो तो सभी से निवेदन है। राधे-राधे कहें, महादेव कहें। मैं सभी महंत, धर्माचार्य से माफी मांगता हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रदीप मिश्रा ने की थी यह गलती

बता दें कि प्रदीप मिश्रा कथा कहा था- कृष्ण की जगह राधा रानी का पति अनय घोष को बताया था। कहा था- राधा रानी की सास का नाम जटिला और ननद कुटिला थी। राधा जी का विवाह छाता में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेमानंद महाराज ने दी चेतवानी

पंडित मिश्रा बोले थे राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। जिसके बाद विवाद छिड़ गया था, संत प्रेमानंद महाराज ने दो टूक कहा था, प्रदीप मिश्रा ब्रज आकर माफी मांगे।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रदीप मिश्रा को 3 दिन का अल्टीमेटम

साधु-संत और समाज के लोगों ने धमकी दी थी कि अगर प्रदीप मिश्रा ने तीन दिन के अंदर माफी नहीं मांगी तो उन्हें ब्रज की सीमा में घुसने नहीं दिया जाएगा।

Image credits: Social Media

कौन था मंत्री विजयवर्गीय का करीबी मोनू कल्याणे,जिसकी गोली मार की हत्या

राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर से हुई बड़ी गलती, कांग्रेस ने काटा बवाल

काम नया-अंदाज वही...केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज पहली बार आए MP

बीपी, शुगर और हार्ट अटैक के इसलिये बढ़ रहे केस, इन उपायों से बचाव