Madhya Pradesh

काम नया-अंदाज वही...केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज पहली बार आए MP

Image credits: twitter@Shivraj Singh Chouhan

पहली बार एमपी आ रहे शिवराज...

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाए गए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ट्रेन से अपने राज्य एमपी पहुंचे। तो ट्रेन से लेकर स्टेशन तक उनका भव्य स्वागत किया गया।

Image credits: twitter@Shivraj Singh Chouhan

दिल्ली से निकले शि‌वराज सिंह चौहान

बता दें कि मध्य प्रदेश पहुंचने के लिए केंद्रीय किसान कल्याण व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शि‌वराज सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस से रविवार सुबह दिल्ली से रवाना हुए।

Image credits: twitter@Shivraj Singh Chouhan

रेलवे स्टेशन पर शिवराज का भव्य स्वागत

यह पहला मौका है जब शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भोपाल आज दोपहर पहुंचेंगे।मध्य प्रदेश की सीमा में लगने वाली सभी रेलवे स्टेशन पर शिवराज का भव्य स्वागत किया गया।

Image credits: twitter@Shivraj Singh Chouhan

ट्रेन में सफर के दौरान बच्चों को दुलार

शि‌वराज सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों से चर्चा करते नजर आए। साथ ही वह ट्रेन में सफर के दौरान बच्चों को दुलार करते हुए नजर आए।

Image credits: twitter@Shivraj Singh Chouhan

शिवराज को मां सरस्वती की फोटो भेंट

शताब्दी एक्सप्रेस जिस स्टेशन पर भी रूकी तो स्टेशन पर मौजूद लोग शिवराज का स्वागत करने उमड़ पड़ते। कोई उन्हें फूल का बुके देता तो किसी ने मां सरस्वती की फोटो भेंट की।

Image credits: twitter@Shivraj Singh Chouhan

बिटिया कि इच्छा पीएम तक पहुंच दूंगा

शिवराज ने एक्स पर लिखा- माननीय प्रधानमंत्री श्री जी के लिए देश की जनता के हृदय में अद्भुत प्रेम है; बिटिया कि इच्छा है कि प्रधानमंत्री जी तक उसका नमस्कार जरूर पहुँचा दूँ।

Image credits: twitter@Shivraj Singh Chouhan

शिवराज ने बताया शताब्दी में यात्रा का अनुभव

ट्रेन में सफर करते वक्त शिवराज ने एक्स पर लिखा-आज शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा का अनुभव अत्यंत आनंददायक है। सफर में सहयात्रियों के साथ आत्मीय रिश्ता बन जाता है।

Image credits: twitter@Shivraj Singh Chouhan