मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाए गए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ट्रेन से अपने राज्य एमपी पहुंचे। तो ट्रेन से लेकर स्टेशन तक उनका भव्य स्वागत किया गया।
बता दें कि मध्य प्रदेश पहुंचने के लिए केंद्रीय किसान कल्याण व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस से रविवार सुबह दिल्ली से रवाना हुए।
यह पहला मौका है जब शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भोपाल आज दोपहर पहुंचेंगे।मध्य प्रदेश की सीमा में लगने वाली सभी रेलवे स्टेशन पर शिवराज का भव्य स्वागत किया गया।
शिवराज सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों से चर्चा करते नजर आए। साथ ही वह ट्रेन में सफर के दौरान बच्चों को दुलार करते हुए नजर आए।
शताब्दी एक्सप्रेस जिस स्टेशन पर भी रूकी तो स्टेशन पर मौजूद लोग शिवराज का स्वागत करने उमड़ पड़ते। कोई उन्हें फूल का बुके देता तो किसी ने मां सरस्वती की फोटो भेंट की।
शिवराज ने एक्स पर लिखा- माननीय प्रधानमंत्री श्री जी के लिए देश की जनता के हृदय में अद्भुत प्रेम है; बिटिया कि इच्छा है कि प्रधानमंत्री जी तक उसका नमस्कार जरूर पहुँचा दूँ।
ट्रेन में सफर करते वक्त शिवराज ने एक्स पर लिखा-आज शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा का अनुभव अत्यंत आनंददायक है। सफर में सहयात्रियों के साथ आत्मीय रिश्ता बन जाता है।